सलमान की इन 5 एक्ट्रेस ने शादी के बाद छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कैटरीना भी बॉलीवुड को कह देंगी Bye?

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 9th Dec 2021, 2:48 PM IST
  • कैटरीना और विक्कीआज शादी कर रहे हैं. लेकिन एक समय सलमान के साथ कैटरीना का नाम जुडा था. सिर्फ कैटरीना ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस के नाम सलमान के साथ जुड़े. शादी के बाद इन एक्ट्रेस ने ना सिर्फ सलमान को बल्कि फिल्म को भी अलविदा कर दिया. अब सवाल है कि क्या कैट भी शादी के बाद फिल्मों से सन्यास ले लेंगी.
सलमान की सभी हिरोइन की तरह क्या शादी के बाद कैटरीना भी छोड़ देंगी फिल्म इंडस्ट्री

कैटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल संग शादी की खबरों को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है. कैटरीना और विक्की की शादी आज राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में होगी. जब से कैटरीना और विक्की की शादी की खबरें सामने आई है. तब से ही सोशल मीडिया पर सलमान खान के मीम्म की बाढ़ आ गई है. इसका कारण यह है कि एक समय सलमान खान और कैटरीना कैफ रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ साल पहले दोनों अलग हो गए हैं. हालांकि दोनों के बीच अब भी अच्छी दोस्ती है और अक्सर फिल्मों में कैटरीना और सलमान साथ नजर आते हैं.

सिर्फ कैटरीना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ सलमान खान का नाम जुड़ चुका है. लेकिन सभी की शादी हो गई. सलमान के साथ रिश्ते की अफवाहों को लेकर सबसे ज्यादा ये 5 एक्ट्रेस चर्चा में रहीं. हालांकि इनमें से किसी के साथ सलमान की शादी न हो सकी, इन सभी एक्ट्रेस ने शादी कर ली और शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. 

अब लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या कैटरीना भी शादी के बाद फिल्मों से सन्यास ले लेंगी. खैर इसका फैसला तो कैटरीना के हाथ में हैं. लेकिन आपको बताते हैं उन एक्ट्रेस के नाम जो सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनी ली.

Vicky-Katrina की शादी के बीच सलमान का ट्वीट, कैटरीना के आने से पहले मुंबई को कहेंगे बाय-बाय

सोमी अली - 90 के दशक की अदाकारा सोमी अली को सलमान खान डेट कर चुके हैं. सोमी अली पाकिस्तान आई थीं. लेकिन उनकी शादी हो गई और वह बॉलीवुड छोड़कर विदेश चली गईं.

ऐश्वर्या राय बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सलमान खान का अफेयर की खबर एक समय खूब सुनने को मिली थी.फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की और इसके बाद वह गिनी चुनी फिल्मों में ही नजर आ जाती हैं.

स्नेहा उल्लाल - स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या राय की कॉपी कहा जाता था. सलमान ने उन्हें इंडस्ट्री में चांस दिया. दोनों फिल्म लकी में दिके थे. हालांकि ये फिल्म कुछ खास नहीं चली और ना ही स्नेहा के साथ सलमान का रिश्ता चला. इस फिल्म के बाद सनेहा ने बॉलीवुड को अलविदा ही कह दिया.

संगीता बिजलानी - सलमान खान और संगीता बिजलानी का नाम एक समय हर खबर में छाया रहता था. उस वक्त ऐसी खबरें थी कि सलमान और संगीता शादी करेंगे. लेकिन सलमान और संगीता का ब्रेकअप हो गया. संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी रचाई और इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी.

कटरीना कैफ- कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ने के साथ कैटरीना कैफ के साथ भी सलमान का नाम जुड़ चुका है. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. कैटरीना आज 9 दिसंबर को विक्की कौशल संग शादी कर रही हैं. अब देखना है कि क्या कैटरीना शादी के बाद फिल्मों में बनी रहेगी या इंडस्ट्री से विदाई लेंगी.

सफेद घोड़ी पर विक्की और डोली में आएंगी कैटरीना, आज सात फेरे लेकर एक दूजे के हो जाएंगे KatVic

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें