राजस्थान में 8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कार्यक्रम तय, 8 अप्रैल तक करें आवेदन
- राजस्थान में 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. छात्र-छात्राएं अब 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे.

जयपुर: राजस्थान में 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. छात्र-छात्राएं अब 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. 8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल से बढ़ाकर 8 अप्रैल निर्धारित की गई है.
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने 8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 8 अप्रैल कर दी है. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 3 अप्रैल थी. इस साल करीब साढ़े 12 लाख परीक्षार्थी 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.
चिरंजीवी योजना के पंजीकरण शिविर में लापरवाही करने पर 21 ई-मित्र स्थाई रूप से बंद
8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मई से शुरू होंगी और 25 मई तक चलेंगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 4.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा को लेकर विभाग की तरफ से कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
पेट्रोल डीजल 6 अप्रैल का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और अजमेर में नहीं बदले तेल के दाम
इस कार्यक्रम के मुताबिक 6 मई को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. 11 मई को हिंदी की और 15 मई को गणित विषय की परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है. 19 मई को विज्ञान और 22 मई को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. इसके अलावा 25 मई को संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी विषय की परीक्षा तय की गई है.
अन्य खबरें
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना रहा स्थिर चांदी में आई 10 रुपए कमी, सब्जी मंडी रेट
जयपुर : IPL मैच पर सट्टा लगाने की प्लानिंग बनाते फार्म हाउस से 22 सटोरिए अरेस्ट
हवाई यात्रा करने के लिए कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट जरुरी, जयपुर DM का निर्देश
बीसलपुर से जयपुर के लिए अतिरिक्त पानी लेने की तैयारी, विभाग ने भेजा प्रस्ताव