नौकर ने ही मालकिन को बंधक बनाकर की थी लूट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Apr 2021, 7:32 PM IST
  • जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में महिला को बंधकर बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के मधुबंनी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

जयपुर: राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में महिला को बंधकर बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के मधुबंनी जिले से गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफा कर दिया है. लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोपी नौकर ही निकला जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर मालिकन को बंधक बनाकर एक लाख रुपए नगद व जेवरात लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर बिहार भाग गया. आरोपी ने लूट की रकम में से 52 हजार रुपए का एक डी.जे. सेट भी खरीद लिया था. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी नौकर बिहार के पंडौल मधुबनी निवासी बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया (20) को गिरफ्तार लिया है वहीं उसके साथ वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है.

राजस्थान में एक्टिव मोड में कोरोना, 80% RTPCR रिपोर्ट में नहीं आ रहा वायरस, 3 गुना हुए एक्टिव मामले

पुलिस उपायुक्त पूर्व अभिजीत सिंह ने बताया कि 23 मार्च को विवेक विहार निवासी बुजुर्ग महिला कुसुम शर्मा के नए नौकर बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया ने ही उसके हाथ, पैर व मूंह को बांधकर अपने साथियों के साथ मिलकर रात्री के समय घर में हाथ, पैर व मूंह बांधकर अलमारी में रखे एक लाख रुपए नगद व लाखों रूपयों के कीमती जेवरात लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. जब यह मामला सामने आया तो एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को बिहार के मधुबनी से गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सीएम गहलोत ने जनता को चेताया, दूसरी लहर में अधिकांश कोरोना मरीज बिना लक्षण वाले

इस तरह से दिया वारदात को अंजाम

पीडि़त महिला कुसुम शर्मा अपने विवेक विहार स्थित घर अकेली रहती है. जिसके घर पर बजरंग उर्फ हनुमान मुखिया 2 साल से नौकर के रूप में कार्य कर रहा था. आरोपी हनुमान को महिला मालकिन के घर में मौजूद नगदी व जेवरात की पूर्ण जानकारी थी. उसने होली पर गांव जाने का बहाना बनाकर काम के लिए नया नौकर लाकर अपने साथी भावेष को काम पर लगा दिया और खुद बिहार नहीं जाकर यही लूट की वारदात की योजना बनाकर 23 मार्च की रात अपने साथियों के साथ मालकिन को बन्धक बनाकर अलमारी की चाबी लेकर एक लाख रुपए नगद व लाखों रुपए के कीमती जेवरात को लूटकर ले गए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें