कड़ाके की ठंड शीतलहर की चपेट में राजस्थान, फतेहपुर में तापमान माइनस 3.3 डिग्री
- पूरा राजस्थान इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है. शीतलहर से प्रदेश के कई इलाकों में तापमान गिर गया है. सीकर के फतेहपुर में माइनस 3.3 डिग्री और चूरू में माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. जयपुर समेत अन्य जिलों में भी पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

जयपुर: राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की हालत खराब हो गई है. प्रदेश के कुछ इलाकों में पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. सीकर जिले के फतेहपुर में शनिवार 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान माइनस 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सीजन का सबसे कम तापमान है. यहां इस सीजन में तीसरी बार तापमान माइनस में चला गया. फतेहपुर के अलावा चूरू में भी माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, नागौर, बीकानेर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर और श्रीगंगानगर में भी पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के भीतर राजस्थान के विभिन्न इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आई है. आगामी तीनों दिनों तक प्रदेश भर में भारी शीतलहर चलने का अलर्ट जारी हुआ है. उत्तरी इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. 20 दिसंबर तक प्रदेश में कहीं-कहीं पाला गिरने की भी आशंका है. साथ ही उत्तरी भागों में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. यानी कि तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम केंद्र, जयपुर के मुताबिक 22 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर से राहत मिल सकती है. मगर तब तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
गरीबों को ठंड से बचाएगा कपड़ा बैंक, आप भी कर सकते हैं ऐसे नए पुराने कपड़े दान
जानिए किस जिले में कितना है न्यूनतम पारा (18 दिसंबर 2021)-
श्रीगंगानगर: 1.1 डिग्री सेल्सियस
चूरू: -1.1 डिग्री सेल्सियस
झुंझुनूं: 1.9 डिग्री सेल्सियस
सीकर: 0.7 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर: 4.4 डिग्री सेल्सियस
नागौर: 0.3 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर: 5.9 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर: 7.9 डिग्री सेल्सियस
जयपुर: 4.9 डिग्री सेल्सियस
अलवर: 7.4 डिग्री सेल्सियस
टोंक: 2.9 डिग्री सेल्सियस
अजमेर: 7.6 डिग्री सेल्सियस
कोटा: 5.5 डिग्री सेल्सियस
सवाई माधोपुर: 3.5 डिग्री सेल्सियस
बूंदी: 5.6 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा: 1 डिग्री सेल्सियस
उदयपुर: 4.8 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़: 2.7 डिग्री सेल्सियस
सिरोही: 6.5 डिग्री सेल्सियस
अन्य खबरें
MP प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में गूंजेगा आसमान, जयपुर में उतरेंगे 42 चार्टेड प्लेन
राजस्थान में बड़ा पुलिस फेरबदल, 232 डीएसपी, सीओ और इंस्पेक्टर ट्रांसफर