हमारी लाडो अभियान के तहत बेटियों को फ्री में करवाई जाएगी रणथंभौर नेशनल पार्क की साइटिंग

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 2:59 PM IST
हमारी लाडो अभियान के तहत सवाई माधोपुर की लड़कियों को फ्री में रणथंभौर नेशनल पार्क की सफारी करवाई जाएगी. शनिवार से इसकी शुरुआत होगी.इसमें जिले की बेटियों को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 6 से 10 का निशुल्क साइटिंग करवाई जाएगी.
हमारी लाडो अभियान के तहत सवाई माधोपुर की लड़कियों को फ्री में रणथंभौर नेशनल पार्क की सफारी करवाई जाएगी.

जयपुर. सवाई माधोपुर की बेटियों को हमारी लाडो अभियान के तहत रणथंभौर नेशनल पार्क में फ्री में सफारी कराई जाएगी. आपको बता दें कि शनिवार से इसकी शुरूआत की जा रही है. कलेक्टर के निर्देशन में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से हमारी लाडो कार्यक्रम के तहत इसकी शुरूआत की है. इसमें जिले की बेटियों को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 6 से 10 का निशुल्क साइटिंग करवाई जाएगी. इसी के साथ शनिवार को रणथंभौर सफारी के अलावा प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सहित अन्य स्थानों की विजिट भी करवाई जाएगी. बेटियों में आत्म विश्वास बढाने के लिए प्रशासन की ओर यह गतिविधियां आयोजित होगी.

इसके साथ ही प्रशासन द्वारा बेटियों के लिए मान टाउन क्लब को शाम 4 बजे से 6 बजे तक और खेल स्टेडियम को सुबह 6 से साढ़े 7 और शाम को 4 से 6 बजे तक रिजर्व किया गया है. इस समय में महिला शारीरिक शिक्षक की ड्यूटी भी लगाई गई है. रिजर्व समय में बेटियों के अलावा किसी ओर को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

आकाशीय बिजली से घायल लोगों को राजस्थान सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा

बताते चलें कि जिले का इस साल के पहले तीन माह में 947 लिंगानुपात आया था जबकि जनवरी से मई तक जिले का यह लिंगानुपात 963 आया है. प्रशासन द्वारा लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें