हमारी लाडो अभियान के तहत बेटियों को फ्री में करवाई जाएगी रणथंभौर नेशनल पार्क की साइटिंग

जयपुर. सवाई माधोपुर की बेटियों को हमारी लाडो अभियान के तहत रणथंभौर नेशनल पार्क में फ्री में सफारी कराई जाएगी. आपको बता दें कि शनिवार से इसकी शुरूआत की जा रही है. कलेक्टर के निर्देशन में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से हमारी लाडो कार्यक्रम के तहत इसकी शुरूआत की है. इसमें जिले की बेटियों को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 6 से 10 का निशुल्क साइटिंग करवाई जाएगी. इसी के साथ शनिवार को रणथंभौर सफारी के अलावा प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सहित अन्य स्थानों की विजिट भी करवाई जाएगी. बेटियों में आत्म विश्वास बढाने के लिए प्रशासन की ओर यह गतिविधियां आयोजित होगी.
इसके साथ ही प्रशासन द्वारा बेटियों के लिए मान टाउन क्लब को शाम 4 बजे से 6 बजे तक और खेल स्टेडियम को सुबह 6 से साढ़े 7 और शाम को 4 से 6 बजे तक रिजर्व किया गया है. इस समय में महिला शारीरिक शिक्षक की ड्यूटी भी लगाई गई है. रिजर्व समय में बेटियों के अलावा किसी ओर को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
आकाशीय बिजली से घायल लोगों को राजस्थान सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा
बताते चलें कि जिले का इस साल के पहले तीन माह में 947 लिंगानुपात आया था जबकि जनवरी से मई तक जिले का यह लिंगानुपात 963 आया है. प्रशासन द्वारा लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं.
अन्य खबरें
ढोंगी बाबा महिलाओं संग रहा था लिवइन में, थाने पहुंचे सभी के पति
Jaipur: मिक्सर में छुपा कर लाया जा रहा था 69 लाख रु का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ा
आकाशीय बिजली से घायल लोगों को राजस्थान सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा