श्मशान के पास करने आया था नकली सोने का सौदा, पुलिस के हत्थे चढ़ा टटलूबाज
- जयपुर की डीएसटी उत्तर टीम ने आमेर इलाके में कार्रवाई कर नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

जयपुर. कोरोना महामारी में ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी को अंजाम देने में लगे है. ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने आया है. यहां एक टटलूबाज नकली ईंट को सोने की बताकर बेचने की फिराक में था. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की आरोपी कांकरेल गांव के श्मशान के पास ईंट बेचने आ रहा है.
इसके बाद पुलिस ने श्मशान के आसपास सादा वर्दी में पुलिस का जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी नकली ईंट लेकर बेचने के लिए पहुंचा, उसे धर दबोच लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी चंदवाजी इलाके का रहने वाला राजू है. कार्रवाई जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर उत्तर ने आमेर थाना इलाके में की है. पुलिस ने उसके कब्जे से तीन नकली सोने की ईंट बरामद की हैं.
राजस्थान बोर्ड 12वीं इंटर एग्जाम को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिया ये बयान
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों में शिकंजा कसने के लिए टीम गठित की गई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदवाजी के पास रहने वाला राजू नाम का व्यक्ति असली सोने की ईंट बताकर नकली सोने की ईंट बेचने का काम काफी समय से कर रहा हैं.
राजू कांकरेल गांव के पास शमशान के आस-पास तीन नकली सोने की ईंट किसी व्यक्ति को बेचने के लिए लेकर आ रहा हैं. इस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर नाकाबंदी कर दी. इसी दौरान राजू नामक व्यक्ति नकली सोने की ईंट का सौदा करने के लिए आया तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
जयपुर में एक साथ 12 मेडिकल स्टोर्स पर छापे, अस्थाई रूप से लाइसेंस सस्पेंड
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार मीणा उर्फ राजू (27) पुत्र कैलाश चंद गांव सालडवास चंदवाजी जयपुर ग्रामीण का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से तीन सोने की ईंट और तीन सोने जैसे टुकड़े और एक बाइक जब्त की हैं.
टीम ने आमेर थानाधिकारी को मौके पर बुलाकर आरोपी और उससे बरामद तीन नकली सोने की ईंट और तीन अन्य सोने के टुकड़े सुपुर्द कर दिए. आमेर थाना पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाएगी.
अन्य खबरें
जयपुर में एक साथ 12 मेडिकल स्टोर्स पर छापे, अस्थाई रूप से लाइसेंस सस्पेंड
जयपुर में डीज़ल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सुरंग बनाकर करते थे चोरी
जयपुर में एक ही परिवार की 4 महिलाओं से रेप के आरोप में ढोंगी बाबा गिरफ्तार