जयपुर: डॉक्टर के घर 540 किलो चांदी चोरी मामले में एसओजी ने 3 सिल्लियां की बरामद

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 1:17 PM IST
  • जिस काम को कमिश्नरेट पुलिस 12 दिन में नहीं कर पाई, उसे एसओजी ने तीन दिन में ही कर दिया. 10 मार्च को मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई तो एसओजी ने जांच हाथ में लेने के बाद शुक्रवार को 3 ज्वैलर्स को पूछताछ के लिए बुलाया था. शनिवार रात को एसओजी ने 18 में से 3 सिल्लियां ज्वैलर्स से बरामद कर लीं.
सब्जी मंडी की आढ़त से पूर्व सभासद पति नोटों से भरे बैग से पैसे किसी ने चोरी कर लिये.

जयपुर. जिस काम को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस 12 दिन में नहीं कर सकी उसे राजस्थान पुलिस के खूफिया तंत्र की मजबूत शाखा एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) डिपार्टमेंट ने तीन दिन में कर बताया है. 24 फरवरी को वैशाली नगर में डॉ. सुनीत सोनी के घर 26 फीट लंबी और 10 फीट गहरी सुरंग की खुदाई करके कर 540 किलो चांदी चुराने के मामले में एसओजी ने चांदी की 3 सिल्लियां बरामद करने कामयाबी हासिल की है. एसओजी सूत्रों की माने तो बाकि की बची हुई चांदी की सिल्लियां भी जल्द ही बरामद कर ली जाएगी.

गौरतलब है कि पहले जांच कमिश्नरेट के पास थी। 12 दिन में पुलिस ने सुरंग खोदकर चांदी की सिल्लियां चोरी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब तो रही थी लेकिन चांदी का एक टुकड़ा भी बरामद नहीं कर सकी. कमिश्नरेट पुलिस के 540 किलो चांदी में से एक ग्राम चांदी के भी बराम नहीं कर सकने पर पुलिस की जांच पर ही सवाल खड़े होने लगे थे, जिसके बाद 10 मार्च को डीपीजी ने मामले की जांच एसओजी को सौंप दी थी. एसओजी ने जांच हाथ में लेने के बाद शुक्रवार को 3 ज्वैलर्स को पूछताछ के लिए बुलाया था. शनिवार की रात को एसओजी ने 18 में से 3 सिल्लियां ज्वैलर्स से बरामद कर लीं.

जयपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फैक्ट्री की चौथी मंजिल की छत गिरी, 8 मजदूर दबे

शेखर-ज्वैलर्स के लेन-देन से खुला मामला : एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ का कहना है कुछ सिल्लियां बरामद हो गई हैं. रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपियों की पूछताछ के बाद पूरा ट्रैक क्लियर हो गया था. फरार आरोपी शेखर अग्रवाल ने वारदात की संभावित तिथि और फरार होने के बीच जो भी लेन देन किया था उसकी हमने जांच की. इसके बाद कुछ ज्वैलर्स को पूछताछ के लिए बुलाया। अब सिल्लियां बरामद कर रहे हैं.

इस तरह चुराई थी चांदी की सिल्लियां : डॉ सुनीत सोनी के बेसमेंट में बॉक्स में दबी चांदी की 18 सिल्लियों को डॉक्टर के दोस्त शेखर अग्रवाल, भांजा जतिन ने केदार, कालू व अन्य लोगों की मदद से पड़ोस के खाली प्लाट में सुरंग बनाकर चोरी कर ले गए थे. वारदात के लिए शेखर अग्रवाल ने डाक्टर सुनीत के मकान के पास वाले खाली प्लाट को परिचित आमेर निवासी बनवारी जांगिड़ के नाम से खरीदा था. इसके बाद बनवारी की मदद से ही सुरंग बनाकर वारदात को अंजाम दिया.

जयपुर: कस्टमर केयर से 1500 रुपए वापस मंगवाना पड़ गया महंगा, 96 हजार की लगी चपत

डॉक्टर ने 26 फरवरी को वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद 540 किलो चांदी चोरी होने के मामले में कमिश्नरेट ने दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन चांदी बरामद नहीं की जा सकी थी. मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा तो डीजीपी एमएल लाठर ने तीन दिन पहले जांच एसओजी को दी. एसओजी ने उसी दिन डीआईजी शरत कविराज के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की. जिसमें एसपी राजेश सिंह, आरपीएस हरि प्रसाद सोमानी, इंस्पेक्टर छोटी राम व एक अन्य को शामिल किया. एसआईटी ने केदार और कालू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की और चांदी की सिल्लियों के बारे में पूरी जानकारी ली और चांदी का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें