सोनिया नहीं बोलीं, राहुल के भाषण पर तालियां बजाती रहीं, कांग्रेस का संदेश साफ है

Smart News Team, Last updated: Sun, 12th Dec 2021, 5:34 PM IST
  • राजस्थान के जयपुर में हुई महंगाई हटाओ रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी चुप रहीं. वे कुछ नहीं बोलीं और राहुल गांधी के भाषण पर तालियां बजाती रहीं. संदेश साफ है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का नेतृत्व फिर से राहुल गांधी के हाथों में जाने वाला है.
जयपुर में आयोजित कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में सोनिया और राहुल गांधी

 

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में रविवार को आयोजित हुई कांग्रेस महंगाई हटाओ रैली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेकर कुछ नई कहानी देखने को मिली. इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद मौजूद रहीं, मगर मंच से उन्होंने एक शब्द नहीं बोला. वह बैठकर राहुल गांधी के भाषण पर तालियां बजाती रहीं और फिर लौट गईं. इससे संदेश साफ है कि आने वाले समय में कांग्रेस की बागडौर फिर से राहुल गांधी संभालने वाले हैं. इस रैली को राहुल गांधी की ब्रांडिंग के तौर पर भी देखा जा रहा है.

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी ने दोबारा पार्टी की बागडौर अपने हाथ में ली और अंतरिम अध्यक्ष बनीं. 
राहुल गांधी बोले- मैं हिन्दू हूं, हिंदुत्ववादियों को उखाड़ फेंको

हालांकि संगठन का एक धड़ा सोनिया के अध्यक्ष रहने से नाखुश है. इनमें से कुछ नेता ऐसे हैं, जो गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति के हाथों में पार्टी की कमान देखना चाहते हैं. पार्टी में चल रही बगावत के चलते ही कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 2022 तक टाल दिया गया. इसी तरह पार्टी का एक धड़ा राहुल गांधी को ही पार्टी का भविष्य मानता है.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी भले ही अभी अध्यक्ष नहीं है लेकिन वे पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. वे लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी के अहम फैसले भी वे ही ले रहे हैं. 

PM नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैक, कैसे सुरक्षित रखें अपना अकाउंट? हैक होने से बचाएं

पंजाब में पिछले दिनों हुई राजनीतिक उठापटक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने का फैसले से भी साफ झलकता है कि अभी पार्टी में राहुल गांधी की चल रही है. सिद्धू राहुल के करीबी माने जाते हैं. अगर राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस की कमान संभालते हैं, तो सोनिया मार्गदर्शक की भूमिका में रह सकती हैं. 

 

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें