जयपुर ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, दुकान के सामने गाड़ी खड़ी मिली तो सीधा जेल

Komal Sultaniya, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 10:38 PM IST
  • जयपुर की ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात को सूचारू करने के लिये एक महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.जिस दुकान के सामने खड़े होंगे वाहन, वो दुकानदार जाएगा. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
जयपुर ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, दुकान के सामने गाड़ी खड़ी मिली तो सीधा जेल

जयपुर. जयपुर की ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात को सूचारू करने के लिये एक महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.जिस दुकान के सामने खड़े होंगे वाहन, वो दुकानदार जाएगा. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा बैरिकेड्स में सुधार कर JDA के सहयोग से ट्रैफ़िक पुलिस अगले एक महीने में यातायात को सुचारू करने का प्रयास करेगी.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी ने बताया कि ट्रैफिक विभाग के साथ-साथ यातायात को सुचारू करने के लिए बैठक आयोजित की गई . बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में पुराने बैरिकेड्स को हटाकर नये कंक्रीट वाले बेरिकेड्स लगाए जाएंगे, जिनसे शहर के यातायात को और अधिक सुगमता से चलाया जा सके. इसके साथ ही लंबे समय से लगे हुए बेरिकेड्स को हटाकर JDA से नये बैरिकेड लगाने की बात कही जाएगी.

इंदौर वासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, जल्द तैयार होंगे 5 फ्लाईओवर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में नो पार्किंग में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ओर से वाहन को कई लेन में खड़े करवाए जाते हैं. ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को कई बार पत्र लिखा गया है और वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी दुकानों के बाहर रोड पर वाहनों को खड़ा किया जाता है. ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ अब सीआरपीसी के तहत इस्तगासा पेश किया जायेगा.

डांस करके ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान, इंटरनेट पर बना स्टार

जिससे ट्रायल के बाद उन्हें सजा दिलायी जा सके. शहर में ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर को भी इंटरसेप्टर दी जा रही है. जिसके बाद रोज़ाना जाम लगने वाली जगहों पर जाकर वे जाम की समस्या को सुलझा सकते हैं. साथ ही अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय थाना और निगम निगम के सहयोग से इन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

जयपुर. जयपुर की ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात को सूचारू करने के लिये एक महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.जिस दुकान के सामने खड़े होंगे वाहन, वो दुकानदार जाएगा. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा बैरिकेड्स में सुधार कर JDA के सहयोग से ट्रैफ़िक पुलिस अगले एक महीने में यातायात को सुचारू करने का प्रयास करेगी.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी ने बताया कि ट्रैफिक विभाग के साथ-साथ यातायात को सुचारू करने के लिए बैठक आयोजित की गई . बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में पुराने बैरिकेड्स को हटाकर नये कंक्रीट वाले बेरिकेड्स लगाए जाएंगे, जिनसे शहर के यातायात को और अधिक सुगमता से चलाया जा सके. इसके साथ ही लंबे समय से लगे हुए बेरिकेड्स को हटाकर JDA से नये बैरिकेड लगाने की बात कही जाएगी.

इंदौर वासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, जल्द तैयार होंगे 5 फ्लाईओवर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में नो पार्किंग में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ओर से वाहन को कई लेन में खड़े करवाए जाते हैं. ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को कई बार पत्र लिखा गया है और वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी दुकानों के बाहर रोड पर वाहनों को खड़ा किया जाता है. ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ अब सीआरपीसी के तहत इस्तगासा पेश किया जायेगा.

जिससे ट्रायल के बाद उन्हें सजा दिलायी जा सके. शहर में ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर को भी इंटरसेप्टर दी जा रही है. जिसके बाद रोज़ाना जाम लगने वाली जगहों पर जाकर वे जाम की समस्या को सुलझा सकते हैं. साथ ही अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय थाना और निगम निगम के सहयोग से इन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

|#+|

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें