राजस्थान में नए साल पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सवाईमाधोपुर SP समेत इनका ट्रांसफर
- राजस्थान सरकार ने सवाई माधोपुर के एसपी राजेश सिंह का ट्रांसफर कर सुनील कुमार विश्नोई को नया एसपी बनाया है. राज्य सरकार ने देर रात आईपीएस अधिकारियों की ट्रासंफर लिस्ट जारी किया जिसमें एसपी राजेश सिंह का ट्रांसफर करते हुए उन्हें प्रमोट कर दिया गया. एसपी राजेश सिंह को सरकार ने प्रमोशन देकर एसओजी डीआईजी के पदभार दिया है.

कोरोना संकट के बीच राजस्थान पुलिस महकमे से बड़े बदलाव का असर राजधानी जयपुर में भी दिखाई दे रहा है. राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने सवाई माधोपुर के एसपी राजेश सिंह का ट्रांसफर कर सुनील कुमार विश्नोई को नया एसपी बनाया है.
गहलोत सरकार ने देर रात आईपीएस अधिकारियों की ट्रासंफर लिस्ट जारी किया जिसमें एसपी राजेश सिंह का ट्रांसफर करते हुए उन्हें प्रमोट कर दिया गया. एसपी राजेश सिंह की जगह अब सुनील कुमार विश्नोई को सवाई माधोपुर एसपी बनाया गया है. एसपी राजेश सिंह को सरकार ने प्रमोशन देकर एसओजी डीआईजी के पद पर लगाया गया है.
बिहार में बड़ा फेरबदल, दर्जनभर IAS, IPS का ट्रांसफर, इस मशहूर पुलिस अफसर को भेजा केंद्र
सवाई माधोपुर के नए एसपी सुनील कुमार विश्नोई इससे पहले एसपी सीआईडी सीबी जयपुर के पद पर पदस्थापित थे. सुनील कुमार विश्नोई सवाई माधोपुर के 60वें एसपी बने हैं. जिले के पहले एसपी के रूप में रतन सिंह को कमान सौंपी थी, उनका कार्यकाल 1 अक्टूबर 1950 से 22 अप्रैल 1951 तक रहा, अब सुनील कुमार विश्नोई सवाई माधोपुर के 60वें एसपी होंगे.
वहीं बताते चले कि, गहलोत सरकार ने पिछले वर्षबु 13 अक्टूबर को आधी रात बाद तबादला सूची जारी कर 39 आइपीएस और 18 आइएएस अधिकारियों को बदला था. पुलिस महकमे में एक रेंज महानिरीक्षक तथा 14 जिला एसपी बदले गए.
अन्य खबरें
नए साल से पहले प्रशासनिक फेरबदल, लखनऊ में 4 IPS अफसरों का तबादला
यूपी में 14 IPS का ट्रांसफर, 7 जिलों के SP बदले, आगरा SSP को भी हटाया गया
अशोक गहलोत सरकार ने किये 18 IAS और 39 IPS तबादले, विवादित अफसरों को हटाया