राजस्थान: ‘हिन्दुइज़्म: धर्म या कलंक’, सरकारी स्कूल में टीचर ने बांटी धर्म विरोधी किताबें

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 10:42 AM IST
  • भीलवाड़ा जिले में एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने हिन्दू धर्म के विरुद्ध पुस्तक बांटी. इस पुस्तक का नाम “हिन्दुइज़्म, धर्म या कलंक” है. यह किताब एल आर बाली द्वारा लिखी गई है. इसे बांटने का आरोप स्कूल की टीचर निर्मला कामड़ पर लगा है.
सरकारी स्कूल में टीचर ने बांटी धर्म विरोधी किताबें

जयपुर. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक सरकारी स्कूल में हिन्दू धर्म के विरुद्ध पुस्तक बांटें जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद शहर में विवाद खड़ा हो गया. इस पुस्तक का नाम “हिन्दुइज़्म, धर्म या कलंक” है. यह किताब एल आर बाली द्वारा लिखी गई है. इसे बांटने का आरोप स्कूल की टीचर निर्मला कामड़ पर लगा है. इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है. वहीं जब मामले की जानकारी वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को हुई तो वे स्कूल पहुंचे और वहां ताला लगा दिया. बवाल बढ़ा तो शिक्षा विभाग ने शिक्षिका को एपीओ कर दिया.

जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा के आसींद थाना क्षेत्र में गांव रूपपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका निर्मला कावड़ को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी ‘हिन्दू धर्म विरोधी टीचर निर्मला कामड़ को गिरफ्तार करो’ हैशटैग से ट्रेंड चलाया जा रहा है. पुरुष व महिलाएं दोनो धरने पर बैठी हैं.

जानिए क्या लिखा किताब में

करीब पांच दिन पहले शिक्षिका निर्मला कामड़ ने कथित तौर पर धर्म विरोधी किताब बांटी थीं. 'हिंदुइज्म' नाम की इस किताब में काफी आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थीं. विवादित किताब को हरे रंग में प्रिंट किया गया है. इसके तीनों भाग एक साथ ही हैं. इसमें सबसे ऊपर जवाहर लाल नेहरू के शब्द बता कर लिखा गया है, “हिन्दू धर्म निश्चित तौर पर उदार व सहनशील नहीं है. हिन्दू से ज्यादा संकीर्ण व्यक्ति दुनिया में कहीं नहीं है.”

सरकारी स्कूल में टीचर ने बांटी धर्म विरोधी

हिन्दूवादी संगठनों ने शिक्षिका को निलबिंत करने की मांग

महिला टीचर के खिलाफ ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बीच बुधवार को आसींद तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा, आसींद थाना अधिकारी हरीश सांखला और अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल सेन स्कूल पहुंचे थे. इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने शिक्षिका को एपीओ करने का आदेश जारी किया. महिला टीचर को अब मांडल ब्लाक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लगाया गया है. क्षेत्र के हिन्दूवादी संगठनों की ओर से गुरुवार को प्रदर्शन करके शिक्षिका को निलबिंत करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया तथा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर पुलिस थाने में लिखित में रिपोर्ट दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें