आतंकी साजिश नाकाम, जान मोहम्मद शेख को दिल्ली पुलिस ने कोटा से किया गिरफ्तार
- दिल्ली स्पेशल सेल ने कोटा से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी की पहचान महाराष्ट्र निवासी 45 वर्षीय जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद कोटा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

जयपुर. दिल्ली स्पेशल सेल को एक और सफलता हाथ लगी है. दिल्ली स्पेशल सेल ने कोटा से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी की पहचान महाराष्ट्र निवासी 45 वर्षीय जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद कोटा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्पेशल सेल की ओर से देश भर में चलाए गए मल्टी स्टेट ऑपरेशन में अभी तक अलग- अलग राज्यों से कुल छह आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दरअसल स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि आतंकियों द्वारा फेस्टिवल के दौरान देश में ब्लास्ट करने के लिए जगहों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसके बाद स्पेशल सेल कई जगह छापेमारी कर रही है. कोटा से गिरफ़्तारी के बाद राजस्थान में त्योहारों से पहले जांच के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा. साथ ही त्योहारों में भीड़भाड़ वाली जगहों पुलिसकर्मियों को सादा कपड़ों में भी निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा.
लखनऊ से अरेस्ट आतंकवादियों के संपर्क में थी कानपुर की 3 महिलाएं, ATS के छापा मारते ही फरार
वैसे राज्य में हर साल त्योहारी सीजन से पहले पुलिस की ओर से सभी शहर में जांच अभियान चलाया जाता है. लेकिन इस बार कोटा से आतंकी की गिरफ़्तारी के बाद त्योहारों से पहले शहर के सभी होटल और धर्मशालाओं की जांच के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा. साथ ही शहर में आने वालों पर्यटकों का रिकॉर्ड भी जांच की जाएगी. राज्य भर में पर्यटन स्थलों की विशेष निगरानी की जाएगी. जिससे किसी भी तरह की अनहोनी घटना को रोक जा सके.
जयपुर में भी बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्थाकोटा से आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राजधानी जयपुर में भी सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ा दी गई है. शहर भर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. साथ ही कुछ दिनों में शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में भी पुलिस को पुरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. त्योहार में जयपुर में अधिक भीड़-भाड़ रहने के कारण हाईवे से आने वाले सभी वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिया गया है.
अन्य खबरें
BVG कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल, जयपुर में लगा कूड़े का अंबार
विधानसभा में बोले BJP विधायक- राजस्थान का ये इलाका बन गया मिनी पाकिस्तान
NCRB Report 2020: राजस्थान में हर दिन 14 से ज्यादा रेप, यूपी दूसरे, एमपी तीसरे नंबर पर
चाय में नशा पिलाकर नेपाली नौकर ने शराब कारोबारी के घर से की लाखों की लूट