जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की सख्ती से कर्मचारियों के पसीने छूटे
- एक दिन में 500 टीमों ने संभाग के 1800 कार्यालयों में किया औचक निरीक्षण. दौसा में एक वृद्ध मरीज की जांच पर्चियों को देखकर दंग रह गए संभागीय आयुक्त, डॉक्टर को लगाई फटकार. निरीक्षण टीमों ने इसकी एक रिपोर्ट बनाकर संभागीय आयुक्त को सौंप दी है.

जयपुर. प्रदेश के सख्त आईएएस अफसरों में एक जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के निर्देश पर बुधवार को पूरे संभाग के 1800 से अधिक सरकारी कार्यालयों में 500 टीमों ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण से भ्रष्ट व लापरवाह कर्मचारियों के पसीने छूट गए. खुद संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने दौसा और अलवर जिले में जाकर अस्पतालों व सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया.
डॉ. शर्मा दौसा जिला अस्पताल पहुंचे और वहां निजी लैब से जांच करवाने के मामले में अस्पताल के डॉक्टरों को फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने एक वृद्ध मरीज की जांच पर्चियों को देखा तो दंग रह गए. इस पर उन्होंने मौके पर ही डॉक्टर से पूछा कि इतनी महंगी जांचें बाहर निजी लैब से करवाने की क्या आवश्यकता पड़ गई. डॉ. शर्मा ने इस पर डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाई. संभागीय आयुक्त के निर्देश पर बनाई टीमों ने संभाग के विभिन्न जिलों में सरकारी अस्पतालों, पटवार भवनों, आरटीओ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और खामियां दिखने पर जिम्मेदार अधिकारियों को लताड़ लगाई. निरीक्षण करने गई टीमों ने सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति से लेकर साफ-सफाई और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रिपोर्ट तैयार की है.
जयपुर : नाबालिग से रेप के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल के कारावास की सजा
कई जगह निरीक्षण की सूचना मिलने पर सरकारी दफ्तर में साफ-सफाई दिखे तो कर्मचारी भी समय से पहले दफ्तर में काम करते हुए नजर आए. हालांकि कई जगह पुराने ढर्रे पर ही कामकाज होता हुआ मिला. निरीक्षण टीमों ने इसकी एक रिपोर्ट बनाकर संभागीय आयुक्त को सौंप दी है.
अन्य खबरें
जयपुर के पॉश इलाके में बिना लाइसेंस चल रहा था अवैध बार, पांच लोग गिरफ्तार
जयपुर : नाबालिग से रेप के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल के कारावास की सजा
जयपुर : कांग्रेस सरकार की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए जिलों में जाएंगे मंत्री
किसान आंदोलन : जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रकों की आवाजाही ठप, व्यापार पर बुरा असर