लड़की को भी टिकटॉक स्टार बनाने का झांसा देकर करता रहा देहशोषण, युवक गिरफ्तार
- जयपुर में युवक ने युवती को टिकटॉक स्टार बनाने का झांसा देकर कई बार उसे साथ देहशोषण किया, इस दौरान युवक ने युवती के अश्लील फोटो भी खींच लिए. जिसे दिखाकर वह उसे धमकी दे रहा था.

जयपुर. जयपुर से हाल ही में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती के बाद टिकटॉक पर स्टार बनाने का झांसा देकर एक युवती को ब्लैकमेल कर युवक उसका देहशोषण करता रहा. मामले में जालुपूरा थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर डीसीपी अनिल परिस देखमुख ने बताया की गिरफ्तार आरोपी जेठू सिंह राजपुरोहित है. वह जोधपुर का रहने वाला है. वह पिछले एक-दो साल से टिकटॉक पर वीडियो बना रहा था. इसके अलावा कई प्रोग्रामों में एंकरिंग एवं सिंगिंग करता है. कुछ लोगों के साथ शादी समारोह में टीम इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता है.
मामले को लेकर डीसीपी देशमुख के मुताबिक जयपुर की रहने वाली एक युवती ने जेठू सिंह के खिलाफ जालूपुरा थाने में 28 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि उसने टिक टॉक पर जेठू सिंह का बनाया हुआ वीडियो देखे थे. इन वीडियो को उसने लाइक भी किया. तब आरोपी जेठू सिंह ने युवती को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. जिसको उसने स्वीकार कर लिया. इसके बाद जेठू सिंह ने युवती से चेटिंग कर मोबाइल नंबर ले लिए. वह उससे बातचीत करने लगा.
गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी
जेठू सिंह ने युवती को अपनी बातों में फंसाकर उसे भी टिकटॉक स्टार बनाने का झांसा दिया. पिछले दिनों वह जयपुर आया था. तब उसने पीड़िता से मुलाकात की. से सिंधीकैंप बस स्टैंड के पास लोहामंडी रोड पर स्थित एक होटल ले गया, जहां पर जबरन दुष्कर्म किया. इस घटना को लेकर पीड़िता का आरोप है कि जेठू सिंह ने उसके आपत्तिजनक फोटो मोबाइल फोन से खींचे. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. इस तरह उसे जबरन मिलने बुलाकर कई बार देह शोषण किया. पीड़िता के मना करने बावजूद उसे परेशान कर शादी करने का दबाव डालने लगा. उसके इंकार करने पर नजदीकी रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जरिए निजी फोटो भी भेज दिए. जिसके बाद युवती ने परेशान होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
अन्य खबरें
जयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा, 400 ग्राम गांजा जब्त
जयपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, 13 वर्षीय बालिका से बेहोश कर किया दुष्कर्म
लंदन के शख्स ने जयपुर की महिला को बनाया दोस्त, गिफ्ट भेजने के बहाने लाखों ठगे
जयपुर में दिन-दहाड़े हुई घर में चोरी, उड़ाया लाखों का माल