उदयपुर, अजमेर, जोधपुर समेत इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 4:57 PM IST
  • कोटा समेत उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 18 सितम्बर तक अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (प्रतिकात्मक फोटो)

जयपुर. राजस्थान के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार कम बारिश की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब अगले पांच दिनों तक राजस्थान में अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, कोटा समेत उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 18 सितम्बर तक अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने कोटा समेत उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में 4 इंच तक बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, दौस, धौलपुर, बूंदी, भरतपुर और अलवर जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़कर मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. जिसका असर पूर्वी और दक्षिण राजस्थान के इलाकों में देखने को मिल सकता है. साथ ही कोटा, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में इसके प्रभाव के कारण अच्छी बारिश होगी.

स्विमिंग पूल में अश्लीलता: अजमेर से शुरू हुई DSP और महिला सिपाही की हवस भरी कहानी का पुष्कर में END

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 14 से 18 सितम्बर तक लगातार बारिश हो सकती है. खासकर 16, 17 और 18 सितम्बर को भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान के चूरू, झुंझुनूं और सीकर में तेज बारिश हुई. इस बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. बहरहाल, मौसम विभाग ने अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों के लिए अलग-अलग दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में अलग-अलग दिन 4 इंच तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें