जयपुर में नहीं थम रहा पालतू कुत्तों का आंतक, अब 5 साल के बच्चे पर किया हमला

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 3rd Sep 2021, 1:44 PM IST
  • जयपुर के बजाज नगर इलाके में एक 5 साल के बच्चे पर पड़ोस के पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. हमले में बच्चा गंभीर रूप में घायल हो गया. बच्चे के शरीर में करीब 6 जगह चोट के निशान है.
जयपुर में नहीं थम रहा पालतू कुत्तों का आंतक, अब 5 साल के बच्चे पर किया हमला

जयपुर. जयपुर में पालतू कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों की घटनाओं के बाद अब एक पालतू कुत्ते ने 5 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. इस दौरान कुत्ते ने बच्चे को 6 से ज्यादा जगह काटा है. बजाज नगर थाने के अंतर्गत आयुष नाम के बच्चे पर उसके पड़ोस के कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

छोटी बहन व अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था बच्चा

बजाज नगर थाने की पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाले करम चंद्र शर्मा के पांच साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला किया. जिससे उसको काफी चोट आ गई. बच्चा अपनी छोटी बहन और पड़ोस की दो बच्चियों के साथ खेल रहा था, तभी पड़ोसी का कुत्ता खुल गया जिसे देख बच्चे भागने लगे. इस दौरान कुत्ते ने आयुष को पकड़ लिया और कई जगह काटा. वहीं, अन्य बच्चे भागने के दौरान घायल हो गए.

गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर BJP विधायक ने ली चुटकी, कहा- MLA दूल्हे बने घूम रहे...

बच्चे की चीख सुन बाहर आई मां ने बचाया

जब कुत्ते ने आयुष को पकड़ लिया तो वो चीखने लगा, जिसकी आवाज सुन उसकी मां अंदर से बाहर आ गई. किसी तरह उन्होंने आयुष से कुत्ते से आयुष को अलग किया. तब तक आयुष को काफी चोट आ गई थी. एमएलसी रिपोर्ट में आयुष पर चोट के 6 निशान मिले हैं.

12वीं पास के लिए मौका, राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन

काफी दहशत में हैं बच्चे

आयुष के पिता ने बताया कि बच्चे इस घटना के बाद से काफी दहशत में हैं. खास तौर पर आयुष अब किसी आवाज से भी सहम जाता है. वो कुत्ते के काटने के साथ ही कुत्ते के खौफ से भी बहुत डरा हुआ है.

इलाके में इससे पहले हुई कई घटना, दर्ज हो चुका है मामला

इससे पहले इलाके में एक पालतू कुत्ते ने दस साल के बच्चे पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसमें उसके पूरे शरीर में दर्जनों टांते लगे थे. वहीं, जब मालिक से इस संबंध में शिकायत की तो वो देख लेने की धमकी देने लगा. जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था.

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें