प्यार में हैवान बनी महिला, प्रेमी की शादी रुकवाने के कर दी मासूम की हत्या
- राजस्थान के जोधपुर जिले में रहने वाली एक शादीशुदा महिला पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने प्यार ना मिलने पर एक 12 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी. महिला के प्रेमी की शादी होने वाली थी और प्यार में अंधी महिला ने प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए प्रेमी के ही भांजे की निर्मम हत्या कर दी.

राजस्थान के जोधपुर जिले में रहने वाली एक शादीशुदा महिला पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने प्यार ना मिलने पर एक 12 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी. महिला के प्रेमी की शादी होने वाली थी और प्यार में अंधी महिला ने प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए प्रेमी के ही भांजे की निर्मम हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि 12 साल के बच्चे की हत्या कर उसका शव बक्से में छुपा दिया और रात के अंधेरे में शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
दरसअल जोधपुर जिले के पीपाड़ स्थित साथीन गांव में रहने वाली 30 वर्षीय संतोष दिनेश नाम के युवक को बहुत चाहती थी. उसके प्रेम में अंधी संतोष ने अपने प्रेमी दिनेश के 12 साल के भांजे की धारधार हथियार से हत्या कर दी। संतोष को कुछ दिन पहले पता चला कि उसके प्रेमी दिनेश की शादी 12 फरवरी को होने वाली है. लिहाजा अपने प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए उसने उसके भांजे की हत्या का प्लान बनाया. शाम को 5 बजे 12 साल के भांजे को अपने घर बुलाकर निर्मम हत्या कर दी. संतोष ने 12 साल के बच्चे की हत्या के बाद उसके शव को एक प्लास्टिक कट्टे में डाल घर मे रखे बक्शे में रख दिया और रात होने के बाद संतोष ने गांव के मंदिर के पीछे झाड़ियों में 12 साल के मासूम के शव को फेंक दिया.
MP: अजब इश्क की दास्तान, प्रेम में पागल मां 7 बच्चों को छोड़ प्रेम संग फरार
संतोष ने प्रेमी के भांजे को बहला फुसलाकर अपने घर ले आई. फिर कमरे में ले जाकर उसने ओढ़नी से बच्चे के मुंह पर बांध दिया ताकि बच्चा चिल्लाए नही। मुँह में कपड़ा ठूस कर संतोष में धारधार हथियार से उसके मुँह वह सिर पर ताबड़तोड़ वार किया. जिसके चलते बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच बच्चे के खून से सने शव को घर मे रखे बक्से में रख रात को झाड़ियों में डाल दिया.
संतोष ने मासूम की हत्या 5 बजे कर दी थी. उस दौरान संतोष के पति खेत मे था और उसके दोनों बच्चे गांव में खेलने गए हुए थे. हत्या करने के बाद उसने शव को कट्टे में डालकर बक्से के पीछे छुपा दिया. फिर रात को पति व बच्चो के सोने के बाद उसने बक्से में रखे शव को गांव के पास मंदिर के आगे झाड़ियों में फेंक दिया. इस बीच पुलिस ने 8 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या
प्रेमी के दोस्त पर आया प्रेमिका का दिल, साथ रहने के लिए उठाया ये खौफनाक कदम
प्रेमी ने 9 साल की मासूम बच्ची के सामने कर दी उसकी मां की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रेमी के प्यार में पागल औरत ने पति का मर्डर किया, आशिक संग शव लेकर थाने पहुंच गई