राजस्थान बिजली संकट: 1 से 4 घंटे बिजली रहेगी गायब, पढ़ें आपके इलाके में कितनी देर कटेगी
- राजस्थान में बिजली संकट के कारण जयपुर विद्युत वितरण निगम ने सभी जिला मुख्यालयों और सभी नगरपालिका क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती करने का फैसला किया है. निगम ने इसका कारण राज्य में कोयले की कमी को बताया है.

जयपुर. राजस्थान में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की खरीद समय पर न होने से बिजली संकट गहरा गया है. पॉवर प्लांट में कोयले की कमी की वजह से बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है. कोयले की कमी का असर प्रदेश की बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा. बिजली संकट को देखते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बड़े पैमाने पर बिजली कटौती करने का फैसला किया है. त्योहारी सीजन के बीच सभी जिला मुख्यालयों और सभी नगरपालिका क्षेत्रों में दिन के समय 1 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 3 से 4 घंटे की कटौती की करने का फैसला लिया गया है. जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि बिजली संकट कुछ दिनों तक बना रहेगा क्योंकि देश के अधिकांश राज्यों में कोयले की किल्लत है.
अधिकारियों ने की बिजली बचाने की अपील
डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने लोगों से घरों में बिजली बचाने की अपील की है. उन्होंने अधिक पावर कंजम्प्शन वाले उपकरणों के उपयोग से बचने की सलाह दी है. साथ ही उपभोक्ताओं से कहा कि जब जरूरत न हो तब एयर कंडीशन (AC) के उपयोग से बचें. दिन में ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक रोशनी का प्रयोग करें. कुछ दिन सूरज की रोशनी से काम चला लें.
राजस्थान बिजली संकट: कोयला की कमी, पावर प्लांट्स में बस 2 दिन का स्टॉक, 7 यूनिट बंद
कहां कितनी देर होगी कटौती
निगम के अधिकारियों के मुताबिक दौसा, जयपुर जिला सर्किल, टोंक, सवाई माधोपुर जिले के नगरपालिका क्षेत्रों में शाम 4 से 5 बजे तक और भरतपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां जिले के नगरपालिका क्षेत्रों में 1 घंटे की बिजली कटौती शाम 5 से 6 बजे तक की जाएगी. ग्रामीण इलाकों में भी दिन के समय ही बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता की तैयारियों की समीक्षा की थी. एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण कोयला खदानों में पानी भरना कोयले की आपूर्ति कम होने की मुख्य वजह है.
अन्य खबरें
दीपावली से पहले बोनस के इंतजार में प्रदेश के राज्य कर्मचारी, 15 लाख कर्मियों को होगा फायदा
Manish Gupta Murder Case: गांव में छुपा था आरोपी इंस्पेक्टर, पुलिस पहुंचने से पहले फरार
लखनऊ जा रहे बसपा नेताओं से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, जिला प्रभारी समेत 18 लोग घायल