जयपुर में मकान को सूना पाकर घुस गए चोर, लूट लिये गहने और नकदी
- जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक मकान को सूना पाकर चोरों ने उसका ताला तोड़ दिया और घर में रखे लाखों रुपये के गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए.
_1606841479112_1606841493351.jpg)
जयपुर: जयपुर में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक मकान को सूना पाकर चोरों ने उसका ताला तोड़ दिया और घर में रखे लाखों रुपये के गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है.
इस मामले के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि विकास नगर-सी मुरलीपुरा निवासी विशाल चुघ के यहां चोरी हुई. यह वारदात 26 नवम्बर को हुई थी, उस दिन विशाल चुघ का पूरा परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गया था. ऐसे में घर को सूना पाकर चोरों ने उसे अपना निशाना बना लिया और ताला तोड़कर घर में भी घुस गए. इतना ही नहीं, चोरों ने घर के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी भई लूट लिये.
सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कृषि कानूनों पर पुनर्विचार करने को कहा
विशाल चुघ का पूरा परिवार जब अपने रिश्तेदार के घर से लौटा तो उन्हें घर में हुई चोरी की वारदात का पता चला. ऐसे में विशाल चुघ ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, पुलिस भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई और उन्होंने घर से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में हत्या, लूटपाट, चोरी और बलात्कार से जुड़े मामले सामने आये हों.
अन्य खबरें
जयपुर में मारपीट कर ट्रक चालक से हुई लूटपाट, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में पिछले 24 घण्टे में सबसे ज्यादा कोरोना केस, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट