जयपुर में मकान को सूना पाकर घुस गए चोर, लूट लिये गहने और नकदी

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Dec 2020, 10:27 PM IST
  • जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक मकान को सूना पाकर चोरों ने उसका ताला तोड़ दिया और घर में रखे लाखों रुपये के गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए.
जयपुर में चोरी का मामला आया सामने

जयपुर: जयपुर में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक मकान को सूना पाकर चोरों ने उसका ताला तोड़ दिया और घर में रखे लाखों रुपये के गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है.

इस मामले के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि विकास नगर-सी मुरलीपुरा निवासी विशाल चुघ के यहां चोरी हुई. यह वारदात 26 नवम्बर को हुई थी, उस दिन विशाल चुघ का पूरा परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गया था. ऐसे में घर को सूना पाकर चोरों ने उसे अपना निशाना बना लिया और ताला तोड़कर घर में भी घुस गए. इतना ही नहीं, चोरों ने घर के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी भई लूट लिये.

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कृषि कानूनों पर पुनर्विचार करने को कहा

विशाल चुघ का पूरा परिवार जब अपने रिश्तेदार के घर से लौटा तो उन्हें घर में हुई चोरी की वारदात का पता चला. ऐसे में विशाल चुघ ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, पुलिस भी सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई और उन्होंने घर से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में हत्या, लूटपाट, चोरी और बलात्कार से जुड़े मामले सामने आये हों.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें