जयपुर: तीस वर्षीय महिला के साथ हुआ गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 6:22 PM IST
  • जयपुर में महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. शहर में तीस साल की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
तीस वर्षीय महिला के साथ हुआ गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर में महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से शहर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है. यह घटना कानोता इलाके की है. यहां पर तीस वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत की. इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है.

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपित 35 साल के राजेश कुमार निवासी गांव कालाखोड बहरास, 25 साल के जगमोहन रैगर निवासी बामनवास सवाईमाधोपुर और 50 साल के हरिकेश निवासी बामनवास सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर: कानून व्यवस्था की खुली पोल, तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज

इस मामले में दौसा निवासी 30 वर्षीय महिला ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोप है कि विजयपुरा कानोता में तीनों आरोपितों ने उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपितों के चुंगल से मुक्त होकर पीडि़ता पुलिस की शरण में पहुंची. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपितों को रविवार रात गिरफ्तार किया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें