सरकार ने लिया फैसला, महाराष्ट्र-केरल से आने वालों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट
- कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है कि महाराष्ट्र-केरल से राजस्थान आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

जयपुर: कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से देश पर मंडरा रहा है. जहां पिछली साल के मुकाबले जहां स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही थी, वहीं, संक्रमितों मे इजाफा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद भी उड़ गई है. देश के कई राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन मिल रहे हैं. ऐसे में गहलोत सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया. दरअसल, सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि जो भी व्यक्ति महाराष्ट्र-केरल से राजस्थान आएगा, उन्हें अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
राजस्थान सरकार ने इन दोनों राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीज मिलने के बाद यह फैसला लिया है. इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पांच राज्यों से आने वाले लोगों पर इसी तरह की पाबंदी लगा चुकी है. इसमें महाराष्ट्र और केरल के अलावा पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. बता दें, गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक हुई.
पुलिस ने पकड़ा मोबाइल स्नेचिंग गिरोह, 3 बदमाशों से 5 बाइक और 19 मोबाइल बरामद
मुख्यमंत्री निवास पर स्वास्थ्य अधिकारियों की इस बैठक में नए स्ट्रेन पर सबसे ज्यादा चिंता व्यक्त की गई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच रिपोर्ट देखी जाएगी. हालांकि इसे लेकर एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी. बता दें, राजस्थान में फरवरी में कोरोना के केसों में गिरावट आई है. पिछले 24 दिनों में राज्य में 2214 नए केस मिले हैं, जबकि 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इस नजरिए से राजस्थान में फरवरी में औसतन प्रतिदिन 92 नए केस मिल रहे हैं.
बजट पेश करते हुए CM गहलोत ने की भूल, नहीं पढ़ा बजट का 1 पेज, अगले दिन किए ये ऐलान
अन्य खबरें
पुलिस ने पकड़ा मोबाइल स्नेचिंग गिरोह, 3 बदमाशों से 5 बाइक और 19 मोबाइल बरामद
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 600 व चांदी 310 रुपए फिसली, आज का मंडी भाव
बजट पेश करते हुए CM गहलोत ने की भूल, नहीं पढ़ा बजट का 1 पेज, अगले दिन किए ये ऐलान