जयपुर: शहर में 11 हजार वृद्धजन पेंशन के आवेदन लंबित, लोग परेशान

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 3:41 PM IST
  • जयपुर शहर में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के करीब 11 हजार आवेदन लंबित चल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर आवेदन एक साल से लंबित हैं. जिसके कारण वृद्ध लगातार नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं.
जयपुर: शहर में 11 हजार वृद्धजन पेंशन के आवेदन लंबित, लोग परेशान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: प्रशासन यूं तो वृद्धों को कई तरह की सुविधाएं देता है. हालांकि, समय पर काम पूरा नहीं होने के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि जयपुर शहर में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के करीब 11 हजार आवेदन लंबित चल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर आवेदन एक साल से लंबित हैं. जिनमें आवेदनकर्ता बड़ी संख्या में वृद्ध महिलाएं हैं.

गौरतलब है कि पेंशन के लिए शहर में नगर निगम की तरफ से वृद्धजन के आवेदनों की पात्रता जांच होती है. इसके बाद पेंशन के लिए पात्रता स्वीकार की जाती है. बता दें, शहर में दो नगर निगम बनने के बाद स्थानीय निवासियों के वार्ड बदल गए हैं. जिसके कारण ज्यादातर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डॉक्टर के घर 540 किलो चांदी चोरी मामले में एसओजी ने 3 सिल्लियां की बरामद

आवेदनों में पुराने व नए वार्ड में बदलाव नहीं होने के कारण अधिकतर लोगों की पेंशन चालू नहीं हो पाई है. जिसके कारण वृद्ध लगातार नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं. बता दें कि राज्य में उम्र के हिसाब से वृद्धों को 500 से 1500 रुपए तक प्रतिमाह पेंशन दी जाती है.

शहर में वृद्धजन पेंशन के सबसे अधिक लंबित आवेदन नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र से है. निगम आंकड़ों के अनुसार, लगभग 6 हजार से अधिक आवेदन किए हैं. इसके बाद ग्रेटर में लगभग 4 हजार से अधिक आवेदन किए हैं.

2 साल के बेटे के साथ ससुराल से निकली महिला ने की खुदकुशी, कुंए में मिला शव

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें