जयपुर: घर में घुसकर तीन लड़कों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 6:27 PM IST
  • जयपुर में महिला सुरक्षा के दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है. सख्त कानून व्यवस्था और कड़े नियम होने के बावजूद भी महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामले हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं.
र में घुसकर तीन लड़कों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: शहर में एक बार फिर से महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है. सख्त कानून व्यवस्था और कड़े नियम होने के बावजूद भी महिलाओं के प्रति अत्याचार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. हालिया मामला आमेर इलाके का है. यहां पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैं. इस घटना से यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है कि महिलाएं सड़कों के साथ-साथ अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि रामगढ़ रोड आमेर निवासी 22 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाले तीन लडकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. घटनाक्रम के मुताबिक, 2 फरवरी की रात को वह घर पर अकेली थी. इस दौरान दीवार फांदकर तीनों आरोपित घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीडिता की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार

इस मामले की जांच महिला सैल जयपुर उत्तर के एसीपी दीपक खण्डेलवाल कर रहे हैं. जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें