जयपुर: घर में घुसकर तीन लड़कों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
- जयपुर में महिला सुरक्षा के दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है. सख्त कानून व्यवस्था और कड़े नियम होने के बावजूद भी महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामले हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं.

जयपुर: शहर में एक बार फिर से महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है. सख्त कानून व्यवस्था और कड़े नियम होने के बावजूद भी महिलाओं के प्रति अत्याचार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. हालिया मामला आमेर इलाके का है. यहां पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैं. इस घटना से यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है कि महिलाएं सड़कों के साथ-साथ अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि रामगढ़ रोड आमेर निवासी 22 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाले तीन लडकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. घटनाक्रम के मुताबिक, 2 फरवरी की रात को वह घर पर अकेली थी. इस दौरान दीवार फांदकर तीनों आरोपित घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीडिता की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार
इस मामले की जांच महिला सैल जयपुर उत्तर के एसीपी दीपक खण्डेलवाल कर रहे हैं. जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है.
अन्य खबरें
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार
जयपुर: हत्या करने के बाद खाली पड़े स्थान में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल डीजल 5 फरवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में बढ़े दाम
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 430 व चांदी एक हजार रुपए फिसली, आज का मंडी भाव