जयपुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 16th Sep 2021, 10:51 AM IST
  • इस हादसे में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे के माता पिता बच्चों को डूबते हुए देखते रहे, लेकिन डूबने से नहीं बचा सके. 
(प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर. बुधवार को राजधानी जयपुर में दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे के माता पिता बच्चों को डूबते हुए देखते रहे, लेकिन डूबने से नहीं बचा सके. दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ जब रात को परिवार सोने के लिए तंबू लगा रहा था. जहां परिवार तंबू लगा रहा था, उसी के नजदीक एक तालाब था. परिजन जब तंबू लगा रहे थे, उसी दौरान बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए. तीनों बच्चे तालाब में उतर गए.

जब इस दौरान डूबते बच्चों पर माता पिता की नजर पड़ी तो बचाने के लिए दौड़े. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला. शवों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चों की शिनाख्त गुलशन, शाहीना और नब्बू के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों मृत बच्चों का परिवार बस्सी बस स्टैंड में रहता है. परिवार खाने की तलाश में इधर-उधर घूमता रहता है. इसी दौरान परिवार बुधवार को गोनेर इलाके में पहुंचा था.

NCRB Report 2020: राजस्थान में हर दिन 14 से ज्यादा रेप, यूपी दूसरे, एमपी तीसरे नंबर पर

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे खेलने के दौरान सीढ़ियों की मदद से तालाब में उतर गए. तालाब में उतरने के बाद सभी बच्चे नहाने लगे. तालाब में उतरे तीनों बच्चे तैरना नहीं जानते थे. बच्चों की चीख पुकार सुन परिवार वाले तालाब की ओर दौड़ पड़े. गहराई ज्यादा होने की वजह से बच्चों की डूबने से मौत हो गई. लोगों ने कड़ी मशक्कत कर तीनों शवों को तालाब से निकाला. तालाब से निकालने के बाद तीनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें