जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़े तीन सोना तस्कर, 702 ग्राम गोल्ड बरामद
- कोरोना के कारण विदेश जाने वाले उड़ानों की गिनती सीमित होने के चलते गोल्ड स्मगलर सक्रिय हो रहे हैं. इसके पीछे एक कारण भारतीय बाजार में गोल्ड की बढ़ती कीमतें भी हैं. कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से उतरे गोल्ड तस्करों को पकड़ा है.

जयपुर. कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट से तीन सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर एयर इंडिया की दुबई की फ्लाइट से आए थे. कस्टम विभाग की टीम ने तीन यात्रियों को पकड़कर उनके कब्जे से 702 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36 लाख रुपए है. गौर हो कि दिसंबर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने के कारण विदेश जाने वाली फ्लाइट सीमित ही चल रही हैं. इसी का फायदा गोल्ड तस्कर उठा रहे हैं.
कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग के सतर्क रहने के चलते तीनों सोना तस्कर पकड़ में आए हैं. पकड़े गए इन गोल्ड तस्करों में से एक के पास से 302 ग्राम, दूसरे से 400 ग्राम सोना बरामद हुआ है. पकड़ा गया तीसरा व्यक्ति भी इनका साथी है. तीनों आरोपियों से कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से पूछताछ की जा रही है ताकि गोल्ड तस्करी से जुड़े अन्य तस्करों के बारे में खुलासा हो सके.
जयपुर: घर पर बंदूक तैयार कर 15 हजार में हरियाणा-राजस्थान करता था सप्लाई, अरेस्ट
कस्टम विभाग की टीम तीनों तस्करों से पता करने में जुट गई है कि वे किसे ये सोना बेचने जा रहे थे और घरेलु खरीदार करने वाले तस्करों का पता किया जा रहा है. गौर हो कि भारतीय बाजार में बढ़ती सोने की कीमत को देखते हुए इसकी तस्करी भी तेज होने लगी है. कस्टम विभाग के इंटेलिजेंस विंग की टीम तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई करने की तैयारी में हैं. कस्टम विभाग की टीम तीनों तस्करों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. गोल्ड के घरेलु खरीदार को तलाश कर उन पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है ताकि गोल्ड तस्करी को रोका जा सके.
अन्य खबरें
जयपुर : राजस्थान में अब एप से की जाएगी पेड़-पौधों की निगरानी
जयपुर : कोरोना से छुटकारा मिलने के बाद घेर रही दूसरी बीमारियां
जयपुर : फिर बिछेगी चुनावी बिसात, 15 फरवरी तक 90 शहरी निकायों में चुनाव
जयपुर : राजस्थान रोडवेज की निगरानी अब जीपीएस से, लापरवाही पर होगी कार्रवाई