अपने नाम पर 10 फेसबुक फर्जी अकाउंट चलाने पर टीना डाबी ने दर्ज कराया मुकदमा
- राजस्थान की गंगानगर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने नाम पर 10 फर्जी नामों से फेसबुक आईडी चलाए जाने के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया कि प्रोफाइल बनाए जाने वाले लोग उनके फोटो व कंटेंट का गलत इस्तेमाल कर रहे थे.

गंगानगर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की पूर्व टॉपर टीना डाबी ने कोतवाली गंगानगर के थाना अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जोधा को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट की 10 फर्जी नामों से अंकन किया गया है. इसमें अलग-अलग लोगों द्वारा उनके नामों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अलग-अलग लोग उनके अकाउंट को संचालित कर रहे हैं. इसमें कुछ आईडी उनके नामों से मिलती-जुलती हुई है लेकिन प्रोफाइल फोटो और कंटेंट नामों से अलग प्रतीत हो रहे हैं.
उन्होंने इस संबंध का एक प्रार्थना पत्र कोतवाली गंगानगर में दिया है. जिसमें उन्होंने आईटी एक्ट 66 सी व डी के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है.
इस संबंध में कोतवाली थाना अधिकारी गंगानगर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें टीना डाबी की शिकायत मिली है. जिसके आधार पर वह जांच कर रहे हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टीना ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉप किया था. वह वर्तमान में आईएएस ट्रेनिंग में अव्वल भी रही हैं और उन्हें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल से नवाजा गया था. थानाध्यक्ष गंगानगर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं.
अन्य खबरें
जयपुर में सियासी संकट को लेकर 3 सदस्यीय कमेटी ने दिल्ली के कांग्रेस वार रूम में
जयपुर : अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा रोजगार संदेश पाक्षिक
जयपुर: क्लास 1 से 8 तक के छात्र वर्ष भर ले सकेंगे एडमिशन
जयपुर में डेयरी कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े 6.50 लाख रूपए की लूट