जयपुर सर्राफा बाजार में सोना व चांदी की कीमतें बढ़ने से व्यापारी खुश

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Oct 2020, 1:03 PM IST
  • जयपुर में आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर सर्राफा बाजार में खासी उत्सुकता दिखाई दे रही है. इसका प्रमुख कारण यह है कि मंदी के दौर से गुजर रहा बाजार अब गुलजार होने लगा है. जिससे सर्राफा व्यापारियों में खुशी देखने को मिल रही है.
जयपुर में सोना और चांदी के भाव 12 अक्टूबर

वही 12 अक्टूबर को सोना व चांदी की कीमतें बढ़ने से व्यापारी खुश दिखाई दे रहे हैं. निवेशकों का अनुमान है कि दीपावली के त्यौहार तक सोने व चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. उपभोक्ताओं का मानना है कि अभी सोना व चांदी की कीमतें अधिक है इसलिए वह बाजारों में इस बार ज्यादा खरीदारी नहीं करेंगे. 12 अक्टूबर को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भाव 10 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53970 पर खुला. जबकि चांदी में भी 10 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई और चांदी की दर 62910 पर खुली.

इसी प्रकार 22 कैरेट गोल्ड में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 49610 रूपए दर्ज की गई.

इसी तरह से सब्जी के बाजार में भी तेजी दर्ज की जा रही है. सब्जी के भाव दिन प्रतिदिन बढ़ने से आम आदमी परेशान हो गया है. जबकि किसानों का कहना है कि मौसम की मार ने उन्हें इस बार कर्ज में लाकर खड़ा कर दिया है. कम उत्पादन होने के कारण महंगाई दर्ज की गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें