जयपुर: चालान वसूली के लिए बदसलूकी पर उतरी यातायात पुलिस

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 8:36 PM IST
  • जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी चालान आकड़ों को देखने पर हर रोज लाखों रुपए की चालान वसूली यातायात पुलिस की ओर से की जा रही है. पुलिस की सख्ताई इतनी बढ़ गई है कि वह लोगों से चालान वसूलने को लेकर बदसूलकी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
कानपुर में सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, घर पहुंचेगा चालान

जयपुर. लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से अब यातायात पुलिस भी उबरने की कोशिश कर रही है. दरअसल, यातायात पुलिस मार्च महीने को करीब आते देखकर अपने टारगेट को लेकर काफी परेशान है. इस कारण 'आजमन में विश्वास, अपराधियों में भय' भी केवल स्लोगन बनकर ही रह गया है. अपना टारगेट पूरा करने को लेकर यातायात पुलिस इतनी परेशान हो गई है कि चालान वसूली के लिए पलिसकर्मी लोगों से बदसलूकी पर भी उतरने से भी बाज नहीं आ रहे है.

कुछ ऐसे ही हालात शहर में अलग-अलग जगहों पर देखने को मिल रहे हैं. सड़क दुर्घटना को लेकर सख्ती बरतने वाली और नियमों का पालन करने के लिए जनता को सलाह देने वाली पुलिस अब चालान काटने का ध्येय रख राजधानी के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद दिखाई दे रही है. आमजन के बीच होने वाली तकरार का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.

जयपुर: जैन मंदिर में घुसे हथियारबंद बदमाश, लूटी अष्टधातु की चार मूर्तियां

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी चालान आकड़ों को देखने पर हर रोज लाखों रुपए की चालान वसूली यातायात पुलिस की ओर से की जा रही है. आकड़ों के अनुसार, जयपुर शहर में 24 घंटे में यातायात पुलिस की ओर से 7 फरवरी को 22 वाहन जब्त, जुर्माना वसूली- 8 लाख 8 हजार 200 रुपए वसूले जा चुके हैं. पब्लिक की इस समस्या के हल के लिए प्रशासन की ओर से ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए ऐसा प्रावधान किया जाना चाहिए कि ट्रैफिक पुलिस लोगों से बदसलूकी ना कर सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें