जयपुर: ससुराल वालों ने किया बहू को प्रताड़ित, परेशान होकर की आत्महत्या
- जयपुर में बेटे की चाहत में ससुराल वालों द्वारा बहू को परेशान करने का मामला सामने आया है. ससुराल वालों द्वारा आए दिन प्रताड़ित होने से तंग आकर बहू ने फांसी लगाकर अपनी जान भी दे दी है.

जयपुर. जयपुर में अपराध की संख्या दिन पर दिन बढती ही जा रही है. आए दिन जयपुर में चोरी, हत्या, छेड़छाड़ और लूटपाट जैसी घटनाएं सामने आती हैं. हाल ही में जयपुर में बेटे की चाहत में ससुराल वालों द्वारा बहू को परेशान करने का मामला सामने आया है. ससुराल वालों द्वारा आए दिन प्रताड़ित होने से तंग आकर बहू ने फांसी लगाकर अपनी जान भी दे दी है. मृतका का नाम रंजना मीणा बताया जा रहा है जो कि बुद्धसिंहपुरा की रहने वाली है.
बेटी की मौत के बाद रंजना के पिता रमेश चंद मीणा ने मामले को लेकर बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रंजना की शादी 12 साल पहले बुद्धसिंहपुरा निवासी रामवतार मीणआ के साथ हुई थी. रंजना की चार बेटियां हैं. ऐसे में ससुराल वाले बेटे की चाहत में वंश चलने का हवाला देते हुए रंजना को प्रताड़ित करते थे. रंजना के पिता ने आगे बताया कि वह एक जनवरी की शाम को बेटी के ससुराल वालों से मिलने गया.
रंजना के पिता ने कहा कि जैसे ही वह बेटी के ससुराल पहुंचे, वहां घर के बाहर उसके ससुरालवाले खड़े हुए थे. ऐसे में जब रंजना के पिता ने अंदर जाकर देखा तो बेटी का शव पंखे लटक रहा था. इतना ही नहीं, जयपुर में आत्महत्या करने का एक और मामला सामने आया है. यहां सदर थाने में मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी गीता राठौर ने अपनी बेटी के आत्महत्या करने का मामला दर्ज कराया है, साथ ही बेटी के पति और उसकी बहन के खिलाफ तहरीर भी दी है.
अन्य खबरें
जयपुर : कोरोना वैक्सीन लगाने का प्री-वर्क पूरा, जिला मुख्यालय पर लगेगी वैक्सीन
जयपुर : 14 के बाद मंत्रिमंडल विस्तार, पायलट गुट के 7 समेत 15 नए मंत्री बनेंगे
आगरा-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर
जयपुर: जलमहल के पास कौए व हाईवे पर मुर्गियां मृत मिलीं, बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट