जयपुर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया ट्रक, तुरंत ही वाहन में लगी आग
- जयपुर के चौमूं इलाके में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और देखते ही देखते वाहन में आग भी लग गई. वाहन में लगी आग को देख चालक और खलासी ने उसपर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं बन सकी तो चालक और खलासी दोनों ही ट्रेलर से कूद गए.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आए दिन हादसों के मामले सामने आते हैं. हाल ही में जयपुर के चौमूं इलाके में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और देखते ही देखते वाहन में आग भी लग गई. वाहन में लगी आग को देख चालक और खलासी ने उसपर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं बन सकी तो चालक और खलासी दोनों ही ट्रेलर से कूद गए. कुछ ही देर में ड्रेलर के पूरे केबिन में आग फैल गई.
इस हादसे को देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिससे पुलिस ने भी मौके पर दमकल विभाग में इसकी खबर की. हादसे में से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. पुलिस ने मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि ट्रेलर जयपुर की और जा रहा था, लेकिन हादसे के कारण वह रास्ते में ही जलकर खाक हो गया. दमकल द्वारा करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रेलर पूरी तरह से चुका था.
पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को रास्ते से हटाया और यातायात को सुचारू रूप से फिर शुरू करवाया. पुलिस ने मामले के बारे में कहा कि अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो इससे जान और माल को भी गंभीर नुकसान हो सकता था. हादसे की वजह चालक को नींत की झपकी आना बताया जा रहा है. ट्रेलर में लगी आग के कारण उसमें रखा सभ सामान भी नष्ट हो गया. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
अन्य खबरें
जयपुर सर्राफा 4 जनवरी रेटः बाजार में सोना हुआ तेज चांदी की कीमतें घटी, मंडी भाव
पेट्रोल डीजल 4 जनवरी का रेट: जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में नहीं बढ़े दाम
जयपुर में दर्दनाक हादसा: आटा चक्की की मशीन के रोलर में फंसने से बाल मजदूर की मौत
जयपुर: जलमहल के पास कौए व हाईवे पर मुर्गियां मृत मिलीं, बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट