कर्ज से डूबे शख्स ने पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद लगाई फांसी
- जयपुर के वैशाली नगर इलाके की घटना. महिला व दो बच्चों के शव नीचे पड़े थे, जबकि घर का मुखिया फंदे से लटका मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए. माना जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर घर के मुखिया ने ऐसा कदम उठाया.

जयपुर. शहर के वैशाली नगर इलाके में गुरुवार दोपहर घर के मुखिया ने दो बच्चों व पत्नी की हत्या कर दी और फिर फंदा लगाकर खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घर में चार शवों को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. एसएचओ अनिल जैमन ने बताया कि मामला बुनकर कॉलोनी खातीपुरा का है. वहां गिर्राज राणा अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था. घटनाक्रम के मुताबिक, दोपहर को गिर्राज के घर से बाहर किसी को नहीं निकलते देखकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे. काफी आवाज लगाने व गेट खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. किसी तरह घर के अंदर जाने पर वहां चारों के शव दिखाई दिए. शवों को पड़ा देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए. महिला व दो बच्चों के शव नीचे पड़े थे, जबकि गिर्राज फंदे से लटका मिला.
होटल कर्मचारियों ने महिला को बनाया बंधक! पीड़िता ने लगाया यूरिन पिलाने का आरोप
पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि गिर्राज राणा ने पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या की, जिसके बाद खुद भी फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. माना जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर गिर्राज ने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं.
अन्य खबरें
जयपुर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया ट्रक, तुरंत ही वाहन में लगी आग
जयपुर: जलमहल के पास कौए व हाईवे पर मुर्गियां मृत मिलीं, बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट
आगरा-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर
जयपुर : 14 के बाद मंत्रिमंडल विस्तार, पायलट गुट के 7 समेत 15 नए मंत्री बनेंगे