जयपुर में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री की दीवार ढहने से चार लोगों की मौत
- जयपुर के सांगानेर इलाके में निर्माणाधीन फैक्ट्री की 15 फीट ऊंची दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. दीवार गिरने से काम रहे मजदूर दब गए. इनमें से एक महिला सहित चार मजदूरों की मौत हो गई.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिर गई. इस घटना में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया. हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और सांगानेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हादसा के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
घटना गांवर ब्राह्मण गांव की है. सांगानेर के सदर थानाधिकारी हरिपाल सिंह के मुताबिक निर्माणाधीन फैक्ट्री में कुल आठ मजदूर काम कर रहे थें. तभी अचानक दीवार भरभरा ढह गई. दीवार के नीचे काम कर रहे मजदूर इस हादसे की चपेट में आ गए. मजदूरों की चीख पुकार सुनकर इलाके के लोग इकठ्ठा हो गए.
मासूम से रेप के आरोपी को 700 पुलिस वालों ने खोजा, 20 घंटे में पहुंचाया सलाखों के पीछे
घटना की सूचना मिलते ही सांगानेर सदर थाने की पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव अभियान चलाकर मलबे से दबे लोगों को निकाला. हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. थानाधिकारी हरिपाल सिंह के मुताबिक मजदूरों की सर में गंभीर चोटें आई है. फैक्ट्री में काम कर रहे नंदराम (62), ब्रजमोहन (40),अर्जुन लाल (55) और उसकी पत्नी संतोष (50) की मौत हो गई. इस हादसे में ब्रजमोहन की पत्नी घायल हो गई.
अन्य खबरें
जयपुर-उदयपुर में फिर दौड़गी सिटी दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन, इस दिन से शुरु होगी सेवा
पेट्रोल डीजल 10 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में नहीं बढ़ी कीमत
जयपुर में व्यापारी को लूटकर फरार लुटेरी दुल्हन ने फौजी को बनाया शिकार, केस दर्ज