जयपुर में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री की दीवार ढहने से चार लोगों की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Aug 2021, 9:09 AM IST
  • जयपुर के सांगानेर इलाके में निर्माणाधीन फैक्ट्री की 15 फीट ऊंची दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. दीवार गिरने से काम रहे मजदूर दब गए. इनमें से एक महिला सहित चार मजदूरों की मौत हो गई.
इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. (प्रतिकात्मक फोटो)

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिर गई. इस घटना में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया. हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और सांगानेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. हादसा के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

घटना गांवर ब्राह्मण गांव की है. सांगानेर के सदर थानाधिकारी हरिपाल सिंह के मुताबिक निर्माणाधीन फैक्ट्री में कुल आठ मजदूर काम कर रहे थें. तभी अचानक दीवार भरभरा ढह गई. दीवार के नीचे काम कर रहे मजदूर इस हादसे की चपेट में आ गए. मजदूरों की चीख पुकार सुनकर इलाके के लोग इकठ्ठा हो गए.

मासूम से रेप के आरोपी को 700 पुलिस वालों ने खोजा, 20 घंटे में पहुंचाया सलाखों के पीछे

घटना की सूचना मिलते ही सांगानेर सदर थाने की पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव अभियान चलाकर मलबे से दबे लोगों को निकाला. हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. थानाधिकारी हरिपाल सिंह के मुताबिक मजदूरों की सर में गंभीर चोटें आई है. फैक्ट्री में काम कर रहे नंदराम (62), ब्रजमोहन (40),अर्जुन लाल (55) और उसकी पत्नी संतोष (50) की मौत हो गई. इस हादसे में ब्रजमोहन की पत्नी घायल हो गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें