नौकरी की तलाश में जयपुर आए युवक को नंगा कर दौड़ाया, बेल्ट से पीटा, ये है मामला
- जयपुर में एक बेरोजगार युवक पर हाई लेवल का टाॅर्चर करने का मामला सामने आया है. उसे नंगा कर बैल्टों से तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. बाद में उसे मरा समझकर आरोपी उसे एक खेत में फेंक गए गए और वहां से भाग छूटे.

जयपुर. जयपुर के चाकूस थाना इलाके से एक बेरोजगार युवक पर हाई लेवल का टाॅर्चर करने का मामला सामने आया है. उसे नंगा कर बैल्टों से तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. बाद में उसे मरा समझकर आरोपी उसे एक खेत में फेंक गए गए और वहां से भाग छूटे. पीडि़त को कुछ घंटे बाद होश आया तो उसने अपने पहचान वालों को इसकी जानकारी दी और बाद में चाकसू थाने में केस दर्ज कराया.
पुलिस ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी 22 वर्षीय हेमंत रोजगार की तलाश में जयपुर आया था और चाकसू के नजदीक ही अपने किसी जानकारी की होटल में रुकने जा रहा था. उसका होटल के पास से ही कुछ लड़के जीप में अपहरण कर ले गए. आरोप है कि जीप में उसे गन प्वाइंट पर लिया गया और उसके बाद उसे सुनसान इलाके में ले गए. वहां ले जाकर उसे नंगा कर दौड़ाया गया, उसे बांधकर उल्टा लिटाकर पैरों और जांघ पर बैल्टों से पीटा गया.
बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस को सरेराह पीटा, Video Viral होने के बाद पहुंचे जेल
हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह अचेत हो गया तो आरोपियों ने समझा की मौत हो गई. उन्होनें फिर से कपडे पहनाए और उसके बाद मरा समझकर एक खेत में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों रमेश, पिंटू और मानू से पिछले साल हेमंत ने अस्सी हजार रुपए लिए थे. इन रुपयों के बारे में उसी समय विवाद हुआ तो हेमंत ने पुलिस के सामने अस्सी हजार रुपए के बदले एक लाख 15 हजार रुपए ब्याज समेत चुका दिए थे.
जयपुर. जयपुर के चाकूस थाना इलाके से एक बेरोजगार युवक पर हाई लेवल का टाॅर्चर करने का मामला सामने आया है. उसे नंगा कर बैल्टों से तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. बाद में उसे मरा समझकर आरोपी उसे एक खेत में फेंक गए गए और वहां से भाग छूटे. पीडि़त को कुछ घंटे बाद होश आया तो उसने अपने पहचान वालों को इसकी जानकारी दी और बाद में चाकसू थाने में केस दर्ज कराया.
पुलिस ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी 22 वर्षीय हेमंत रोजगार की तलाश में जयपुर आया था और चाकसू के नजदीक ही अपने किसी जानकारी की होटल में रुकने जा रहा था. उसका होटल के पास से ही कुछ लड़के जीप में अपहरण कर ले गए. आरोप है कि जीप में उसे गन प्वाइंट पर लिया गया और उसके बाद उसे सुनसान इलाके में ले गए. वहां ले जाकर उसे नंगा कर दौड़ाया गया, उसे बांधकर उल्टा लिटाकर पैरों और जांघ पर बैल्टों से पीटा गया.
बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस को सरेराह पीटा, Video Viral होने के बाद पहुंचे जेल
हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह अचेत हो गया तो आरोपियों ने समझा की मौत हो गई. उन्होनें फिर से कपडे पहनाए और उसके बाद मरा समझकर एक खेत में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों रमेश, पिंटू और मानू से पिछले साल हेमंत ने अस्सी हजार रुपए लिए थे. इन रुपयों के बारे में उसी समय विवाद हुआ तो हेमंत ने पुलिस के सामने अस्सी हजार रुपए के बदले एक लाख 15 हजार रुपए ब्याज समेत चुका दिए थे.
|#+|
अन्य खबरें
लखनऊ के बाद भोपाल की थप्पड़ गर्ल वायरल, पुलिस के सामने ही कार ड्राइवर को पीटा
Viral Video: प्रोफेसर ने कॉलेज प्रिंसिपल को उन्हीं के ऑफिस में घुसकर पीटा, वीडियो वायरल
वीडियो : MP पुलिस की बर्बरता, पहले युवक को दौड़ाकर पीटा, फिर कड़ाके की ठंड में डाला पानी