केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- प्राईवेट सेक्टर में आरक्षण लागू हो
- केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जयपुर में मंगलवार को आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में निजी सेक्टर में आरक्षण की पैरवी करते हुए कहा कि सरकार को प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन लागू करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमें आंदोलन खड़ा करना चाहिए.

जयपुर. आरक्षण को लेकर विवाद लंबे समय से चला आ रहा है जिसे वोट बैंक की राजनीति से भी जोड़कर देखा जाता है. लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री ने ही केंद्र सरकार को घेरे में लेते हुए प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने की मांग कर डाली. दरअसल जयपुर में आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में मंगलवार को केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने निजी सेक्टर में आरक्षण की पैरवी करते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों का निजीकरण हो रहा है. सरकार को प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन लागू करना चाहिए. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमें आंदोलन खड़ा करना चाहिए.
मंगलवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आदिवासी वर्ग के लोगों को एक्टिव होकर आरक्षण की लड़ाई लड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण खत्म हो गया, तो हमारे लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए वक्त रहते हम सबको मिलकर आरक्षण के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आदिवासी वर्ग को चुनाव में अपनी ताकत दिखानी चाहिए, ताकि राजनीतिक पार्टियों में संदेश जाए. उन्हें पता लग सके कि हमारे बिना आप की सरकार नहीं बनेगी.
राजस्थान में फिर बढ़ा खतरा, जयपुर में कोरोना ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4 नए केस मिले
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ भड़कते हुए नजर आए. आक्रामक रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए तभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के कान खुलेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 'हमें पदोन्नति, बैकलॉग भरने की चिंता करनी चाहिए.
अन्य खबरें
पारासेलिंग करते हुए टूट गई रस्सी, समंदर में गिरा कपल,दिल दहलाने वाला Video Viral
नीतीश सरकार ने दिखाई सख्ती, इन जिलों के 24 अंचल अधिकारियों को भेजा कारण बताओ नोटिस