राजस्थान में विक्की-कैटरीना की शादी में नहीं मिलेगा मेहमानों को पानी ! क्या है वजह ?

ABHINAV AZAD, Last updated: Sun, 5th Dec 2021, 6:23 PM IST
  • कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सिक्स सेंस फोर्ट होटल में होगी. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए सिक्स सेंस फोर्ट होटल में मेहमानों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. वहीं किले को हेरिटेज होटल में तब्दील करने के बावजूद भी इस समय वर्तमान में भी पानी को लेकर कोई संसाधन नहीं है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होगी.

जयपुर. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर तैयारी जोरों पर है. अब सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दरअसल, चौथ का बरवाड़ा दुर्ग का निर्माण 14वीं शताब्दी में हुआ था. इसी किले में अब कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के साथ सात फेरे होंगे. सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल चौथ का बरवाड़ा फोर्ट का नया रूप है. बताया जाता है कि किले की स्थापना से ही इसमें पानी का कोई संसाधन नहीं था. वहीं किले को हेरिटेज होटल में तब्दील करने के बावजूद भी इस समय वर्तमान में भी पानी को लेकर कोई संसाधन नहीं है.

चौथ का बरवाड़ा दुर्ग के खरबूजा महल की स्थापना 1451 के आसपास की गई थी. इस महल को चौहान वंश के शासक भीम सिंह ने बनवाया था. साथ ही इस दौरान चौथ माता मंदिर की भी स्थापना की गई थी. इस किले का रकोटा लगभग 10 बीघे का है, जिसके अंदर तीन मैदान हैं और 5 बुर्ज बने हुए हैं, जिन्हें हनुमान बुर्ज, भीम बुर्ज, नल बुर्ज, पीर बुर्ज, शिकार बुर्ज के नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि किले की स्थापना से ही इसमें पानी का कोई संसाधन नहीं था. वहीं किले को हेरिटेज होटल में तब्दील करने के बावजूद भी इस समय वर्तमान में भी पानी को लेकर कोई संसाधन नहीं है. हालंकि हेरिटेज होटल संचालक ने बाहर एक बोरिंग करवा कर पानी का संसाधन जुटाया है. कहा जाता है कि पुराने समय में पानी के टांके बनाकर पानी एकत्रित किया जाता था.

कैटरीना-विक्की शादी वेन्यू सिक्स सेंस फोर्ट की दस Exclusive फोटो, 7 लाख का है सुईट

बताते चलें कि इस 700 साल पुराने किले को अब 7 स्टार होटल सिक्स सेंस कोर्ट में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही होटल के मुख्य द्वार से निकलने वाली लिंक रोड को बेरी गेट से लगाकर सुरक्षित कर दिया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि समारोह के दौरान इस लिंक रोड को पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया जाएगा. चौथ माता के दर्शन को आने वाले दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए बाजार के मुख्य मार्ग से आने वाले रास्ते को सुचारु रखा जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें