जेल से एसपी बनकर करता था फोन, रिश्तेदारों के अकाउंट में डलवाता था पैसे
- महज 24 साल की उम्र में उस पर दो राज्यों में करीब 30 से ज्यादा मुकदमा दर्ज. करीब 50 किलोमीटर दूर पीछा कर पुलिस ने दबोचा. 2019 में पेशी के दौरान गार्ड को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था.

जयपुर. जयपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो जेल में बंद रहते हुए फर्जी एसपी बनकर पेट्रोल पंप संचालकों को धमका कर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. खास बात यह है कि यह बदमाश वाहन चुराने में इतना मास्टर बन गया कि महज 24 साल की उम्र में उस पर दो राज्यों में करीब 30 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हो गए. राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस शातिर चोर के खिलाफ करीब 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
दरअसल, जयपुर के रामनगरिया थाना पुलिस ने इस शातिर वाहन चोर रिंकू उर्फ प्रवीण को नाकाबंदी के दौरान दबोचा. गिरफ्तार आरोपी रिंकू दौसा का रहने वाला है. पुलिस नाकाबंदी के दौरान आरोपी का पीछा कर रही थी. करीब 50 किलोमीटर दूर पीछा कर पुलिस ने इस आरोपी को दबोच लिया. जब पुलिस ने आरोपी रिंकू से पूछताछ की तो बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चुराई गई एक जीप, एक स्कॉर्पियो कार और आधा दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने करीब 100 से ज्यादा वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
सूने पड़े फ्लैट्स का ताला तोड़कर लिव इन में रह रहे थे, पकड़े गए
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के अनुसार, पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी वाहन चोर रिंकू राजस्थान के जयपुर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, सीकर और नागौर के करीब 30 पुलिस थानों और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के दर्जनों थानों में वांटेड चल रहा था. आरोपी मध्य प्रदेश में ठगी के मामले में जेल भी जा कर आ चुका है. उसी दौरान जेल में रहते हुए आरोपी ने खुद को एसपी बताकर पेट्रोल पंप संचालकों से लाखों रुपए की ठगी की. आरोपी ने पेट्रोल पंप संचालकों को धमकाते हुए उनसे लाखों रुपए की ठगी करते हुए अपने रिश्तेदारों के अकाउंट में रुपए डलवा लिए.
इन्हीं मामलों के चलते मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. इतना ही नहीं, आरोपी साल 2019 में जयपुर पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया था, लेकिन पेशी के दौरान गार्ड को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था. बहरहाल जयपुर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपी से अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.
अन्य खबरें
जयपुर में ATS ने किया सटोरियों का भंडाफोड़, 11 लाख रुपये नकदी हुई बरामद
जयपुर: करौली में मिट्टी खोदने गई थी महिला, सैकड़ों टन वजनी चट्टान के नीचे दबी