बदमाशों से भिड़ने वाली वसुंधरा चौहान को उपनिरीक्षक पद पर मिली भर्ती

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 10:00 PM IST
  • बस में सवार हथियारबंद बदमाशों से भिड़ने वाली वसुंधरा चौहान को राजस्थान सरकार उपनिरीक्षक पद पर सीधी भर्ती दे रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह फैसला महिला दिवस के मौके पर लिया.
बदमाशों से भिड़ने वाली युवती को उपनिरीक्षक पद पर मिली भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए धौलपुर की वसुंधरा चौहान को उपनिरीक्षक पद पर सीधी भर्ती देने का फैसला किया है. बता दें, वसुंधरा चौहान तब सुर्खियों में आईं थीं, जब वह बदमाशों से सीधी भिड़ गई थीं. यह घटना 3 मार्च की है. जब चार पुलिसकर्मी उम्रकैद की सजा भुगत हरे अपराधी धर्मेंद्र को धौलपुर में पेशी के लिए रोडवेज बस से भरतपुर की सेवर जेल लेकर जा रहे थे. इस दौरान पांच हथियारबंद बदमाश रास्ते में बस रुकवाकर उसमें सवार हो गए.

जिसके बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंकों में मिर्ची पाउडर डालकर उनसे बंदूकें छीन लीं. इस दौरान बदमाशों ने गोली चलाकर यात्रियों को भी डरा दिया. हालांकि, बस में सवार वसुंधरा और आरएसी जवान कमर सिंह अपनी जान की बाजी लगाकर अपराधियों से भिड़ गए. आखिरकार दूसरे बस यात्रियों और पुलिसकर्मियों की मदद से हालात काबू में आए.

21 साल पहले बंद हाउसिंग सोसायटी का पदाधिकारी बन लोगों से की करोड़ो की ठगी

इस घटना के बाद सरकार ने आरएसी कांस्टेबल कमर सिह को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत कर दिया तथा वसुंधरा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. वहीं, अब सरकार ने वसुंधरा को उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला दिवस के अवसर पर वसुंधरा के साहस की प्रशंसा करते हुए उसकी नियुक्ति की मंजूरी दी है.

बता दें, कि 25 वर्षीय वसुंधरा एनसीसी निदेशालय से 'सी' सर्टिफिकेट प्राप्त किए हुए हैं. उन्होंने क्रिमिनोलॉजी विषय सहित समाज विज्ञान में एमए पास की हुई है.

रेप का झूठा आरोप लगा, NIMS के चांसलर से मांग रहे थे करोड़ों रुपए, आरोपी गिरफ्तार

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें