BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा गिरफ्तार, आमागढ़ किले पर झंडा फहराने का आरोप
- भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ लाल मीणा को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मीणा पर आरोप है कि उन्होंने ऐतिहासिक आमागढ़ किले पर झंडा फहराया है. मीणा की गिरफ्तारी पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस की मना करने के बावजूद ऐतिहासिक आमागढ़ किले पर झंडा फहराया है. इस घटना के बाद बीजेपी सांसद ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इस घटना के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इसका वीडियो भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट करके शेयर किया है. बता दें बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा आमागढ़ किले में पूजा करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पहले ही वहां जाने पर रोक लगा दी थी.
पुलिस राजस्थान के भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को आमागढ़ किले में झंडा फहराने और सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ने के आरोप में पूछताछ के लिए ले गई है. किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले में मीणा समाज का झंडा फहराया था, जबकि पुलिस ने इसके लिए रोक लगाई थी. किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके बीजेपी सांसद को रिहा करने की मांग की है.
आज वादे के मुताबिक़ आमागढ़ फोर्ट पहुँच कर , मीणा समाज का झंडा लगाया। pic.twitter.com/UDdZV7mf9u
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) August 1, 2021
मुझे आमागढ़ फोर्ट गिरफ्तार कर लिया गया है। pic.twitter.com/gh3YiLrIYw
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) August 1, 2021
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा- आमागढ़ क़िले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है. डॉ.मीणा को तुरंत रिहा किया जाय.
आमागढ़ क़िले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही कोंग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है। डॉ.मीणा को तुरंत रिहा किया जाय।@DrKirodilalBJP @BJP4Rajasthan@BJP4India
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 1, 2021
आमागढ़ किले पर कुछ दिन पहले निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की मौजूदगी में कुछ लोगों ने किले के ऊपर लगे भगवा ध्वज को कथित तौर पर फाड़ दिया था. इसके बाद आदिवासी मीणा समुदाय और हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने 22 जुलाई को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराईं.
राजस्थान कांग्रेस में कलह के बीच BJP के पोस्टरों से गायब हुईं वसुंधरा राजे
इससे पहले जून में कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा किले के अंदर स्थित एक मंदिर में कथित रूप से मूर्तियों को तोड़े जाने के बाद भी शिकायत दर्ज की गई थी. इस घटना को देखते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस को किले और उसके अंदर के मंदिर में प्रवेश को रोकना पड़ा था.
अन्य खबरें
मौसम विभाग का अलर्ट - अगले चार दिन राजस्थान में भारी बारिश होने के आसार
RSMSSB: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 की नई तिथि जारी, ये है एग्जाम डेट
पेट्रोल डीजल 1 अगस्त का रेट: जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर में दाम स्थिर