वसुंधरा राजे दिखाएंगी ताकत, जन्मदिन पर 8 मार्च को बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, मची खलबली
- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को है. माना जा रहा है कि इसी दिन भरतपुर से वसुंधरा राजे अपने जन्मदिन से अभियान की शुरुआत कर सकती हैं. जन्मदिन के बहाने वसुंधरा राजे अपने विरोधियों को सियासी ताकत का अहसास कराएगी.

जयपुर. 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जल्द प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने की रणनीति बनाने में जुट गई है. मार्च के दूसरे सप्ताह यानी होली के बाद वसुंधरा राजे के समर्थक प्रदेश में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को है. माना जा रहा है कि इसी दिन भरतपुर से वसुंधरा राजे अपने जन्मदिन से अभियान की शुरुआत कर सकती हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया अपना जन्मदिन केशोरायपाटन में मनाएंगी. जहां पर भगवान केशवराय के दर्शन वसुंधरा राज्य सिंधिया करेंगी. जन्मदिन के बहाने वसुंधरा राजे अपने विरोधियों को सियासी ताकत का अहसास कराएगी.
सूत्रों के मुताबिक अभियान शुरुआत मंदिर दर्शन से होगी. वसुंधरा राजे का हाड़ौती का दौरा चुनावी दौरा माना जा रहा. वसुंधरा राजे कैंप के विधायकों का कहना है कि इसे चुनावी शंखनाद के तौर पर देखा जाना चाहिए. क्योंकि मिशन 2023 के लिए अब मात्र डेढ़ साल बचे है.
इस बार की होली भी कैद में बिताएंगे लालू यादव, 30 मार्च को सुनवाई में पहुंचेगे पटना!
नेताओं के संपर्क में है वसुंधरा राजे
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने समर्थक नेताओं से लगातार संपर्क में है.उनके समर्थकों ने राजे को जल्द प्रदेश की सियासत में सक्रिय होने का दबाव बनाया है. समर्थकों को लगता है कि अगर राजे अभी सक्रिय नहीं हुईं तो आगे विधानसभा चुनावों में दिक्कतें हो सकती हैं, सबसे ज्यादा नुकसान का डर उनके समर्थक विधायकों को है. वहीं वसुंधरा राजे के सक्रिय होने सतीश पूनिया और संघ से जुड़े नेताओं को परेशानी हो सकती है.
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने देवदर्शन यात्रा के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया था. पिछले साल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन कई मायनों में चर्चा का विषय रहा. वसुंधरा राजे ने देवदर्शन यात्रा के बहाने विरोधियों को साफ संदेश दिया कि वे न तो नई पार्टी बनाएगी और न ही खामोश रहेगी. भाजपा प्रदेश इकाई ने वसुंधरा राजे के देवदर्शन यात्रा से दूरी बना ली थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि था कि वसुंधरा की देवदर्शन यात्रा से संगठन का कोई लेना देना नहीं है.
अन्य खबरें
शादी के 21 साल बाद पुरुष से महिला बन गया पति, फिर पत्नी ने उठाया ये बड़ा कदम
राजस्थान: 1 जुलाई से प्लास्टिक उत्पादों पर बैन, नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई
'पति का एक्सीडेंट हो गया है' कहकर महिला को साथ ले गया परिचित, फिर किया रेप
Gold Silver 26 February Rate: जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर में सोना-चांदी के दामों में गिरावट