विक्की-कैटरीना काटेंगे 5 मंजिला Tier Tiffany केक, इटली से बुलाया गया शेफ
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में छोटी से बड़ी सभी चीजें TIP & TOP है. वेडिंग वेन्यू से लेकर मेन्यू तक सभी चीजों की खास प्लानिंग की गई है. अब खबर है कि विक्की और कैट शादी में 5 मंजिला केक काटेंगे, जिसे तैयार करने के लिए इटली से शेफ बुलाया गया है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होगी. शादी की रस्में वेडिंग वेन्यू राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपु में मंगलवार से शुरू हो चुकी है. कैटरीना और विक्की ने भले ही अपनी वेडिंग के सीक्रेट रखा हो लेकिन शादी की प्लानिंग बहुत ही खास तरीके से प्लान की गई है. शादी में छोटी से बड़ी सभी चीजों की तैयारी बेहद यूनिक और 'TIP & TOP' है. वेडिंग ड्रेस, वेन्यू, मेन्यू से लेकर सभी चीजों की तैयारी पर खास ध्यान दिया गया है, जो लोगों को आकर्षित करती है.
अब कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आय है. इसके मुताबिक कपल अपनी शादी में 5 मंजिला केक काटने वाले हैं. इस 5 Tier Tiffany Cake को तैयार करने के लिए इटली से शेफ बुलाया गया है. केक के अलावा भी खाने पीने की मेन्यू ऐसी है जो आपके मुंह में पानी ला देगी.
खबरों की माने तो कैटरीना विक्की की शादी में खाने की मेन्यू में विशेष व्यंजन शामिल किया गया है. इसमें कचौरी, दही भल्ला और चाट स्टॉल और पारंपरिक राजस्थानी खाना शामिल हैं. साथ ही पान और गोलगप्पे का स्टॉल भी अलग से रखा जाएगा. इसके अलावा नॉर्थ इंडियन फूड में कबाब और मछली के प्लैटर भी शामिल हैं.
बता दें कि कैटरीना और विक्की शादी के लिए 6 दिसंबर को ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं. बीते दिन 7 दिसंबर को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम हुआ. आज हल्दी सेरेमनी होगी और इसके बाद कल 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे. शादी के बाद दोनों मुंबई में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे.
Katrina-Vicky शादी के बाद हनीमून के लिए जाएंगे मालदीव! रिसेप्शन के बाद होंगे रवाना
अन्य खबरें
Katrina-Vicky शादी के बाद हनीमून के लिए जाएंगे मालदीव! रिसेप्शन के बाद होंगे रवाना
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी बॉलीवुड में इतिहास रचेगी, ऐसे टूटेगा विवाह का रिकॉर्ड