विक्की की मां ने ढोल्की और लोक गीत के साथ बहू को सिखाया पंजाबी डांस, संगीत में आज थिरकेंगी कैटरीना
- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी करेंगे. आज संगीत और मेंहदी का प्रोग्राम होगा. इससे पहले लेडिज संगीत फंक्शन हुआ था, जिसमें विक्की की मां वीणा कौशल ने पांरपरिक पंजाबी गाने, ढोल्की और पंबाजी डांस हुआ था. इस दौरान विक्की की मां ने बहू कैटरीना को पंजाबी कल्चर से रूबरू कराया था.

बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है. कपल जितना अपनी वेडिंग को सीक्रेट रखना चाहते हैं उतना ही उनकी शादी से जुड़े नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं. आपको बता दें कि शादी 9 दिसंबर को होगी. विक्की कैटरीना परिवार के साथ 6 दिसंबर को ही राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर पहुंच चुके है. शादी में मेहमान भी पहुंच हैं और प्री-वेडिंग सेरेमनी भी शुरू हो चुकी है. खबरों के मुताबिक आज मेहंदी और संगीत प्रोग्राम होगा.
संगीत सेरेमनी से पहले लेडीज संगीत फंक्शन हुआ था. इसमें तमाम कौशल परिवार के साथ तमाम लेडीज मेहमानों ने जमकर मस्ती की थी. विक्की की मां वीणा ने लेडीज संगीत फंक्शन में होने वाली बहू कैटरीना और उनकी फैमली को पंजाबी कल्चर से रूबरू कराया था.
कैटरीना-विक्की के एज गैप पर कंगना का बयान, बिना नाम लिए कही ये बड़ी बात
विक्की ती मां ने लेडीज संगीत की खास तैयारी की थी. इसमें पारंपरिक पंजाबी गाने और ढोल्की का इंतजाम किया गया. ढोल्की पर महिलाएं पुराने पंजाबी सॉन्ग पर थिरकीं. इस दौरान पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने भी पंजाबी गाने गाए. लेडीज संगीतके बाद अब विक्की और कैटरीना आज संगीत सेरेमनी में डांस परफॉर्मेंस देंगे.
पिंकविला की रिपोर्टस के मुताबिक, कैटरीना और विक्की की संगीत में फिल्म 'सिंह इज किंग' के रोमांटिक सॉन्ग 'तेरी ओर' पर शानदार परफॉर्म करेंगे. संगीत के लिए दूल्हा और दुल्हन साइड से दो टीमों में तैयार की गई है, जो परफॉर्म करेंगी. इसके अलावा बॉलीवुड से भी कुछ सेलेब्स संगीत में परफॉर्म करेंगे. सभी ने इसके लिए जमकर रिहर्सल की है.
कैटरीना-विक्की की शादी में आए मेहमानों को मिला स्पेशल नोट! इस खास अपील से उड़े होश
अन्य खबरें
कैटरीना-विक्की की शादी में आए मेहमानों को मिला स्पेशल नोट! इस खास अपील से उड़े होश
बुजुर्ग ने वैक्सीन लगाने आई हेल्थ टीम को डंडा लेकर दौड़ाया, उल्टे पांव भागी टीम
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लूट, टमाटर बेचकर घर लौट रहे व्यापारी से उड़ाए 1 लाख रुपये