रेप आरोपी को सबक सिखाने के लिए पीड़िता ने उठाया ये कदम, फिर पड़े लेने के देने

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 3:00 PM IST
  • जयपुर में दुष्कर्म के आरोपी की रिपोर्ट लिखवाने गई महिला को उल्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि रेप मामले के आरोपी को छोड़ दिया. पीड़ित महिला ने पति के साथ मिलकर आरोपी को किडनैप किया. पुलिस ने अपहरण केस में महिला व उसके पति सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दुष्कर्म के आरोपी को छोड़ दिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर. जयपुर में किडनैप व रेप का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दुष्कर्म के आरोपी की रिपोर्ट लिखवाने गई महिला को उल्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि रेप मामले के आरोपी को छोड़ दिया. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे? दरअसल यह चौंका देने वाला मामला राजस्थान के जयपुर का है. यहां जयपुर एयरपोर्ट कर्मचारी महिलाओं को भविष्य बताने के नाम पर उनकी न्यूड तस्वीरें मांग कर उन्हें ब्लैकमेल करता था. उसने अपने साथी कर्मचारी का रेप भी किया. पीड़ित महिला ने अपने पति और उसके दोस्तों के साथ मिलकर जयपुर के पॉश एरिया से रेप आरोपी को किडनैप कर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. महिला ने आरोपी को बजाज नगर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गई.

जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ पर काम करने वाला शुभम खंडेलवाल मालवीय नगर में डब्ल्यूटीपी मॉल के बाहर खड़ा था. इस दौरान पीड़ित महिला का पति व तीन अन्य सदस्य महिला के साथ पहुंच गए. उन लोगों ने आरोपी को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर मारपीट की और किडनैप कर लिया. फिर उसे बजाज नगर पुलिस स्टेशन ले गए. जहां पीड़ित महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई. लेकिन सजा दिलाने के चक्कर में महिला ही फंस गई. पुलिस ने अपहरण केस में महिला व उसके पति सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया. जबकि रेप केस को लेकर कहा कि यह मामला महेश नगर थाने का है और दुष्कर्म के आरोपी को छोड़ दिया. वहीं महेश नगर थाना पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रहे हैं.

घर की खराब इलेक्ट्रानिक चीजों को अच्छी कीमत में खरीदेगी सरकार, जानें कितनी मिलेगी रकम

मोबाइल में न्यूड फोटो होने की आशंका

पुलिस के अनुसार रेप आरोपी शुभम ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना रखी है. उस पर उसने खुद को विदेश में रहने वाला ज्योतिषी बताया हुआ है. पुलिस ने शुभम के मोबाइल में कई लड़कियों की न्यूड फोटो होने की आशंका जताई है.

पहले होगी जांच फिर होगी गिरफ्तारी

इस मामले को लेकर बजाज नगर पुलिस थाने ने दंपती व तीन अन्य लोग किडनैपिंग में गिरफ्तार कर लिया, जबकि महेश नगर थाना पुलिस रेप व ब्लैकमेल के आरोप की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पहले आरोपी का मोबाइल जब्त कर एफएसएल से जांच कराई जाएगी, फिर गिरफ्तारी की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें