स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में दिखा दीपावली जैसा नजारा
- जयपुर. स्वतंत्रता दिवस पर जहां झंडारोहण के कार्यक्रम हुए तो शाम होते ही जयपुर के स्मारक, कार्यालय, राजभवन और विधानसभा जगमगा उठे.

जयपुर. गुलाबी नगरी हर पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाती है. आज स्वतंत्रता दिवस पर जहां झंडारोहण के कार्यक्रम हुए तो शाम होते ही जयपुर के स्मारक, कार्यालय, राजभवन और विधानसभा जगमगा उठे. इमारतों को रंगीन लाइटों से सजाया गया.
ज्ञात हो कि हर वर्ष की तरह इस बार भी राजधानी की सभी प्रमुख सरकारी इमारतों पर विभिन्न रंगों की रोशनी डाली गई. विधानसभा भवन, अमर जवान ज्योति, शासन सचिवालय सहित विद्युत भवन, आवासन मण्डल, उच्च न्यायालय, कृषि पंत भवन एवं स्टेच्यु सर्किल आदि स्थान खूबसूरत रोशनी में जगमगा उठे. ऐसे में आज भी लोगों को छोटी काशी में दिवाली की अनुभूति हुई. लोग अपने मोबाईल में इन स्मारकों की तस्वीरें कैद करते नजर आए. तो चलिए आप भी देखिये स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन हुई गुलाबी नगरी को इन तस्वीरों के जरिए....
अन्य खबरें
जयपुर: बारिश के कारण कल जयपुर का बिजली सिस्टम गड़बड़ाया, आज दिनभर चला मेंटिनेंस
जयपुर में साइबर ठगों ने पेटीएम केवाईसी अपडेट के नाम पर बुजुर्ग का खाता किया साफ
जयपुर: सांसद दीया कुमारी ने रेलवे के कार्यकारी निदेशक से की मुलाकात
जयपुर: बीसलपुर बुझायेगा जयपुर की प्यास, बाँध में आया पानी