राजस्थान: ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में लड़की की स्टंट वीडियो वायरल, केस दर्ज

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 8:14 PM IST
  • राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में एक युवती के स्टंट वाले वायरल वीडियो पर विवाद हो गया है. वीडियो देख लोग इसे दरगाह की गरिमा और आस्था पर चोट बता रहे हैं. लड़की के काम को गलत बताते हुए इस वीडियो की दरगाह कमेटी व खादिम समुदाय द्वारा निंदा की गई साथ ही पुलिस में तहरीर भी दी गई है.
अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में स्टंट लगाती युवती

जयपुर. राजस्थान में एक युवती के स्टंट वाले वायरल वीडियो पर विवाद हो गया है. वीडियों में युवती अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में स्टंट लगाते हुए देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे दरगाह की गरिमा और आस्था पर चोट बता रहे हैं. दरगाह कमेटी और खादिम समुदाय ने भी इस वीडियो की निंदा करते हुए लड़की के काम को गलत ठहराया है. दरगाह कमेटी ने थाने में लड़की के खिलाफ तहरीर दी है. दरगाह थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लड़की की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, संबंधित लड़की का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर मीशा नाम के एकाउंट से साझा की गई है. एकाउंट होल्डर या उससे जुड़े किसी करीबी ने ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में आस्ताने शरीफ गुंबद के सामने शाहजानी मस्जिद परिसर में एक कव्वाली गाने पर 15 मिनट का वीडियो शूट किया है. वीडियों में लड़की जिम्नास्टिक करते हुए नजर आ रही है. कुछ देर चलने के बाद वीडियो में दिख रहा है कि लड़की जब सीधी खड़ी होती है तो उसके चेहरे पर हिजाब नहीं है. लेकिन जब वह अपनी कलाबाजी के दौरान पीछे की तरफ उछलकर दोबारा खड़ी होती है उसके चेहरे पर हिजाब आ जाता है. जिम्नास्टिक करते हुए लड़की की ये वीडियो एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इसे देख लोगों में नाराजगी भी है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके चलते एक विवाद ने भी तूल पकड़ लिया है.

Corona को लेकर CM गहलोत का दावा, राजस्थान में 90 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी

सोशल मीडिया पर संबंधित लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद ज्यादातर इसे देखने वाले यूजर्स ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह की गरिमा और लोगों की आस्था पर चोट बता रहे हैं. दरगाह कमेटी और खादिम समुदाय ने भी वीडियो की निंदा की है. साथ ही दरगाह में आस्ताने शरीफ गुंबद के सामने जिम्नास्टिक करते हुए लड़की के काम को भी गलत बताया है. लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह कमेटी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. दरगाह कमेटी ने थाने पहुंचकर में जिम्नास्टिक करने वाली लड़की के खिलाफ तहरीर दी है. दरगाह थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में लड़की के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें