राजस्थान के 12 जिलों के 50 निकायों में कल होगा मतदान

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Dec 2020, 3:14 PM IST
  • 43 नगरपालिका और सात नगर परिषदों के एक हजार 775 वार्ड के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. 2 हजार 622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता पंजीकृत हैं. कांग्रेस की कोशिश है कि पंचायत चुनाव में हुए डैमेज से उबर कर अच्छे नतीजे ला सके.
फाइल फोटो

जयपुर. राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम को थम गया है. इन निकायों में शुक्रवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 13 दिसंबर को होगी. पंचायत राज चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस की यह अगली कड़ी परीक्षा होगी. 

बता दें पंचायत राज चुनाव में जीत से भाजपा उत्साहित है और कांग्रेस की कोशिश है कि पंचायत चुनाव में हुए डैमेज से उबर कर अच्छे नतीजे ला सके. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 43 नगरपालिका और सात नगर परिषदों के एक हजार 775 वार्ड के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. 2 हजार 622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिलाएं और 28 अन्य मतदाता हैं. सदस्य पदों के लिए 7 हजार 249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.वहीं, अध्यक्ष पद के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने कहा- कांग्रेस मुक्त राजस्थान की हो चुकी शुरुआत

 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव चिन्ह का आवंटन 17 दिसंबर को होगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें