Weather Update: राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 23 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना
- राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 23 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है.एमपी में सितंबर महीने की शुरूआत से ही बारिश का सिलसिला जारी है.

जयपुर: राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 23 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों के आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी भाग अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है और पूर्वी छोर इसकी सामान्य स्थिति के करीब है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी भागों में मानसून की सक्रियता अगले तीन से चार दिनों तक बनी रहेगी.
अगले 4-5 दिनों के दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश में छिटपुट भारी बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभवाना जताई जा रही है. आज पूर्वी राजस्थान में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है. 23 सितंबर तक सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश हो सकती है. 23 सितंबर तक उत्तराखंड में अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में व्यापक वर्षा और अलग-अलग भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
Bihar Weather Forecast: बिहार के कई इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी
एमपी में सितंबर महीने की शुरूआत से ही बारिश का सिलसिला जारी है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार मिल रही नमी से मानसून सक्रिय बना हुआ है. इसके प्रभाव से एक बार फिर मप्र में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने लगेगी. सोमवार से पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है.
अन्य खबरें
बच्चों की ऑनलाइन क्लास में चलने लगा पोर्न वीडियो, फिर टीचर और बच्चे...
जंगल में तेंदुआ पहले तो नीलगाय के बच्चे के साथ खेला, फिर मूड बदलते कर दिया हमला
Rajasthan Weather Forecast: उदयपुर समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी की भी संभावना