लड़कीवाले तैयार! परिवार संग जयपुर के लिए निकलीं कैटरीना, बारात लेकर पहुंचेंगे विक्की

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 10:25 AM IST
  • कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में होगी. आज परिवार के साथ कैटरीना कैफ सवाई माधोपुर के लिए निकल चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कैटरीना के घर से कार में लगेज रखते हुए देखा जा सकता है.
परिवार संग जयपुर के लिए रवाना हुईं कैटरीना कैफ (फोटो साभार)

बॉलीवुड के कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबर बी-टाउन की अब तक की सभी शादियों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली शादी में एक है. हालांकि कपल अब भी अपनी वेडिंग को सीक्रेट रखने की पूजी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन न ही दोनों का प्यार  छुपाए छुपा और ना ही शादी छिप रही. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में शादी करेंगे. 9 दिसंबर में कैटरीना विक्की की शादी होगी और कल यानी 7 दिसंबर से ही शादी की सभी रस्में शुरू हो जाएंगी.

कैटरीना कैफ आज अपने परिवार के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन पहुंचने वाली है. पैपाराजी ने कैटरीना के घर के बाहर गाड़ी में सामान रखते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देख ऐसा लग रहा है कि कैटरीना और परिवार वाले किसी भी समय वेडिंग डेस्टिनेशन के निकल सकते हैं. इस वीडियो को पॉपुलर सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल बियानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैटरीना के घर के बादर ड्राइवर बड़ी बड़ी सूटकेस कार में रख रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है- कैटरीना कैफ और उनक परिवार शादी में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

विक्की-कैटरीना की वेडिंग वेन्यू की तरह हनीमून प्लेस भी होगा रॉयल, यहां स्पेंड करेंगे क्वालिटी टाइम

कैटरीना कैफ के बाद अब जल्द ही दूल्हा विक्की कौशल भी बारात लेकर वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचेंगे. कैटरीना और विक्की आद अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंच जाएंगे. कैटरीना के लिए सिक्स सेंस बारबाड़ा फोर्ट होटल में रानी पद्मावती और विक्की के लिए राजा मान सिंह सुइट बुक की गई है.

शादी के बाद चौथ माता का आशीर्वाद लेंगे विक्की-कैटरीना, 700 सीढ़ियां चढ़कर जाएंगे मंदिर

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें