राजस्थान के छोटे स्टेशनों पर भी शुरू हुई वाईफाई सेवा, यात्री फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल
- उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) राजस्थान के राजस्थान के चार रेलवे डिवीजन के तहत आने वाले स्टेशनों में फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू कर दिया है. जिसमें जयपुर रेल डिवीजन, बीकानेर डिवीजन, जोधपुर डिवीजन और अजमेर डिवीजन शामिल हैं. इस कड़ी में छोटे स्टेशनों पर वाईफाई लगाया जा रहा है.

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे केअंतर्गत आने वाले राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर अब फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी. इस मुहिम के तहत NWR के 419 स्टेशनों पर अब ये सुविधा मिलेगी. NWR के अंदर अब 167 रेलवे स्टेशन ही ऐसे बचे हैं जहां वाईफाई की सेवा मौजूद नहीं है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि पीएम मोदी के नवाचार के तहत भारतीय रेलवे को डिजिटल बनाने की योजना जोर शोर से चल रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में NWR के सभी स्टेशनों पर ये सुविधा मिलने लगेगी.
शशि किरण के मुताबिक NWR के तहत आने वाले चारों रेल मंडल अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर पर सेवा पहले से ही मिल रही है. जयपुर मंडल के अंतर्गत कुल 89 स्टेशन, जोधपुर मंडल में 120 स्टेशन, अजमेर मंडल के तहत 86 स्टेशन वहीं बीकानेर मंडल के तहत 124 रेलवे स्टेशन आते हैं. इनमें से तकरीबन सभी स्टेशओं पर ये सेवा शुरू हो चुकी है. वहीं पूरे देश की बात करें तो रेलटेल नेटवर्क ने अब तक लगभग 6070 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर ये सेवा मुहैया करा रहा है.
RSS चीफ मोहन भागवत का राहुल गांधी को जवाब- हिंदुत्व किसी को नहीं बांटता
गौरतलब है कि इंडियन रेलवे पैसेंजर की सुविधा के लिए लगातार नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे छोटे स्टेशनों पर भी वाईफाई की सुविधा देने लगी है. जिससे रेल में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को सहूलियत मिल रही है. भारतीय रेलवे में वाईफाई की सेवा मुहैया कराने में अहम योगदान देने वाला रेलटेल नेटवर्क ने अब तक देश के 6070 से अधिक स्टेशनों पर वाईफाई इंस्टाल कर चुका है. अब देश के छोटे स्टेशनों पर भी वाईफाई सेवा देने की दिशा में लगातार काम किये जा रहे हैं.
अन्य खबरें
Rajasthan NEET counseling 2021: आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई
सपना चौधरी के गाने तेरी लत लग जागी ने मचाया धामाल, बिंदास डांस ने लगा रखी है आग
VHT 2021: कर्नाटक ने किया राजस्थान को ढेर, 8 विकेट से हराकर ली क्वार्टर फाइनल में एंट्री
VIDEO: जयपुर की पॉश कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, घंटों तक घर से बाहर नहीं निकले लोग