Wikipedia ने कैटरीना-विक्की को शादी से पहले बताया पति-पत्नी! सोशल मीडिया पर वायरल हुई वेबसाइट की फोटो
- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. लेकिन विकिपीडिया ने अपने वेबसाइ़ट में पहले ही दोनों को पति पत्नी घोषित कर दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद इसे अपडेट किया गया.

बॉलीवु़ड जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को दूल्हा दुल्हन के रूप में देखने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज 9 दिसंबर को दोनों राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर में सात फेरे लेंगे. विक्की और कैटरीना ने अपनी शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा है. लेकिन फैंस तो फैंस है. विक्की कैटरीना की शादी की खबर और फोटो वीडियो की खोजबीन करते हुए वो विकिपीडिया तक पहुंच गए. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के मुताबिक विकिपीडिया ने अपने आधिकारिक पेज पर दोनों को जीवनसाथी घोषित कर दिया है.
हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकन सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शादी से एक दिन पहले ही विकिपीडिया ने दोनों बॉलीवुड सेलेब्स का पेज अपडेट कर दिया. कैटरीना औऱ विक्की को जिसमें जीवनसाथी बताया गया है. आपको बता दें कि जो फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनमें विक्की कौशल के विकिपीडिया पेज पर पत्नी के तौर पर कैटरीना कैफ का नाम लिया हुआ है. वहीं, कैटरीना कैफ के पेज पर पति वाले सेक्शन में विक्की कौशल का नाम दिया है.
विक्की की मां ने ढोल्की और लोक गीत के साथ बहू को सिखाया पंजाबी डांस, संगीत में आज थिरकेंगी कैटरीना
वैसे विकिपीडिया वेबसाइडट ने सच में विक्की और कैटरीना के प्रोफाइल को अपडेट किया है या फिर ये किसी फैन की शरारत है इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. लेकिन कुछ समय पहले ऐसी भी चर्चा थी कि सवाई माधोपुर में शादी से पहले कोर्ट मैरिज करेंगे.


फिलहाल कैटरीना और विक्की की शादी का जश्न धूमधाम से चल रहा है .बीते दिन बुधवार को कैटरीना विक्की की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई. आज 9 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
वेडिंग फंक्शंस के बीच अस्पताल पहुंचीं अंकिता लोखंडे, विक्की संग टल जाएगी शादी?
अन्य खबरें
राजस्थान में काम-धंधा जमाने में युवाओं की मदद करेगी सरकार, नई स्टार्टअप पॉलिसी जल्द
रेलवे ग्रुप D भर्ती CBT परीक्षा: 4.85 लाख रिजेक्ट आवेदकों को अप्लाई करने का आखिरी मौका