अब दोपहर 2 बजे तक ही होगा रिजर्वेशन, रेलवे के जयपुर मुख्यालय ने जारी किया आदेश

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th May 2021, 11:31 AM IST
  • कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने रिजर्वेशन कार्यालय के समय में कटौती की है. यदि आप विंडो से टिकट बुक करवाने स्टेशन जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिये महत्वपूर्ण हैं.
प्रतिकात्मक तस्वीर 

जयपुर. कोविड-19 महामारी को देखते हुए रेल यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है. साथ ही राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लाॅकडाउन व कर्फ्यू के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे का ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ है. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों के समय में कटौती की है. अब शनिवार से ये आरक्षण कार्यालय एक ही पारी में खोले जाएंगे .

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर मण्डल के 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की कार्यावधि में कमी करते हुए दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है. इन 38 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की दूसरी पारी का संचालन बंद कर एक ही पारी में दोपहर 2 बजे बजे तक संचालित किये जायेंगे.

जयपुर: एसएमएस अस्पताल में 16 मई से मिलेगी कोरोना मरीजों को राहत

ये कार्यालयों खुलेंगे एक ही पारी में

जयपुर मण्डल: चार कार्यालय

किशनगढ, सीकर, फुलेरा, दुर्गापुरा

अजमेर मण्डल: 11 कार्यालय

ब्यावर, मारवाड़ जं., फालना, रानी, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, राणाप्रताप नगर, मावली, नसीराबाद, सोजत रोड, बिजय नगर

जोधपुर मण्डल: 23 कार्यालय

जोधपुर, रामदेवरा, फलोदी, राईकाबाग, महामंदिर, गोटन, कुचामन सिटी, सांभर, डेगाना, नावा सिटी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, रानीवाड़ा, मारवाड़, भीनमाल, भगत की कोठी, बासनी, लूनी, मेडता रोड, सुजानगढ, मेडता सिटी, डीडवाना व लाडनूं, छोटी खाटू .

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें